Bharat Express

दुनिया में PM मोदी ने देश का कद बढ़ाया, 2030 से पहले तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: इं​डियन अमेरिकन कम्युनिटी के लीडर

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता मानते हैं कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया है और प्रवासियों-विदेश में रहने वाले भारतीयों के समुदाय को नयी पहचान दी है.

prem bhandari usa indian

फोटो- प्रेम भंडारी, यूएसए इंडियन.

India US Relations: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया है और प्रवासी भारतीयों को एक नई पहचान दी है. आने वाले कुछ ही सालों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रेम भंडारी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के उनके (मोदी) लक्ष्य को हासिल करने में वैश्विक भारतीय समुदाय साझेदार बनने को तैयार है. भंडारी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 2030 से पहले दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं…उन्होंने भारतीय समुदाय को एक नई पहचान दी है.’’

  • फोटो— सत्तारूढ़ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय से एक मुलाकात के दौरान प्रेम भंडारी

‘जयपुर फुट यूएसए’ के चीफ हैं प्रेम भंडारी

बता दें कि प्रेम भंडारी ‘जयपुर फुट यूएसए’ के चीफ हैं. वह ‘राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (आरएएनए) के अध्यक्ष भी हैं. भंडारी को वीजा, पासपोर्ट और यात्रा से संबंधित संकट में फंसे समुदाय के लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है.

‘भारतीय समुदाय को अब गंभीरता से लिया जाता है’

PTI से बातचीत में आज उन्होंने कहा, ‘‘2014 के बाद से प्रवासी भारतीयों को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाता है. उदाहरण के तौर पर, यूक्रेन संकट के समय भारतीय पताका वाली बस से सीमा पार करना आसान हो गया था. चाहे अमेरिका हो या सऊदी अरब भारतीय समुदाय को दुनिया भर में गंभीरता से लिया जाता है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.’’

‘पासपोर्ट रिन्यू कराना आसान हो, ये अपील करूंगा’

भंडारी ने पासपोर्ट रिन्यू कराने की समस्या का भी जिक्र किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जिनके पासपोर्ट की वैधता की अवधि वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण समाप्त हो गई है या जिनके पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करने का अधिकार होना चाहिए. भंडारी ने कहा, ‘मैं इस दिशा में काम करूंगा.’

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest