Bharat Express

Russia Ukraine War: यूक्रेनी फाइटर पायलट ने सैंटा बन दागी मिसाइल, लोगों ने कहा- सैंटा भी रूस को मात देना चाहता है

Russia Ukraine War: क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर भी यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी हमलों का जवाब दिया. इसके कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आए हैं.

Russia Ukraine War

यूक्रेनी फाइटर पायलट ने सैंटा बन दागी मिसाइल

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग के 312 दिन पूरे हो चुके हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर भी यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी हमलों का जवाब दिया. इसके कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूक्रेनी फाइटर पायलट को सैंटा क्लॉज के भेष में मिसाइल दागते देखा जा सकता है.

Mig-29 फाइटर जेट से दागीं मिसाइल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Ukraine_defence अकाउंट ने पोस्ट किया है. कैप्शन में बताया गया है कि फाइटर पायलट ने यूक्रेन एयर फोर्स के Mig-29 फाइटर जेट के जरिए हमला किया. उसने अमेरिकी मिसाइल AGM-88 HARM को रूसी टारगेट पर दागा. ये एयर टु सरफेस, एंटी रेडिएशन मिसाइल है.  Mig-29 जेट में दो AGM-88 मिसाइल और दो R-37 शॉर्ट रेंज मिसाइल मौजूद हैं. R-37 एयर टु एयर मिसाइल है.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: 200 से अधिक मिसाइलें दागने के बाद रूस ने नए साल पर कीव में किए ड्रोन हमले, यूक्रेन ने भी दिया जवाब

वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देखा गया

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा- इस बार सैंटा के पास दूसरे जरूरी काम थे, इसलिए मुझे गिफ्ट नहीं मिला. दूसरे यूजर ने लिखा- इस सैंटा के सामने कोई नहीं टिक सकता. कई यूजर्स ने रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की कामना भी की.

ये भी पढ़ें- रमजान के महीने में शराब की बिक्री के बाद अब टैक्स में भी छूट- दुबई में अल्कोहल को लेकर सरकार का बोल्ड स्टेप

नए साल पर पुतिन-जेलेंसकी के बीच जुबानी जंग

नए साल के दिन भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की में जुबानी जंग हुई. दोनों ने नए साल पर अपने देश को संबोधित किया. पुतिन ने 9 मिनट लंबे संबोधन में कहा हमारी सेना अपनी मातृभूमि, सच्चाई और न्याय के लिए लड़ रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read