Bharat Express

Siddique Ismail Death: सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का हार्ट अटैक से निधन, ‘बिग ब्रदर’ थी आखिरी मूवी

Siddique Ismail Death: मलयालम फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ से लेकर ‘काबुलीवाला’ तक कई बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया.

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है. वह एक प्रसिद्ध निर्देशक और पटकथा लेखक थे. उनकी उम्र सिर्फ 63 वर्ष थी.  सिद्दीकी को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. उन्हें कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिद्दीकी का मंगलवार रात 9 बजे निधन हो गया. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह कथित तौर पर निमोनिया और लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड को निर्देशित किया था.

सिद्दीकी इस्माइल को एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सपोर्ट पर पर रखा गया था. सिद्दीकी इस्माइल का निमोनिया और लिवर संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. हालांकि वह इलाज से ठीक हो रहे थे, लेकिन उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया. ये बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह करीब 9 बजे कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में अंतिम दर्शनों को लिए रखा जाएगा. शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सिद्दीकी कौन है?

सिद्दीकी ने पटकथा लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया. उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इंडस्ट्री में मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया था. उन्होंने 1989 में अपनी पहली फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का निर्देशन किया. यह लाल के साथ सह-निर्देशन था, जिनके साथ उन्होंने कई और फिल्मों के लिए सहयोग किया. हालांकि, 1990 के दशक में दोनों अलग हो गए. लाल ने अभिनय और फिल्मों का निर्माण शुरू किया, जबकि सिद्दीकी ने अकेले उड़ान भरने के बाद निर्देशन शुरू किया.

सिद्दीकी ने बॉडीगार्ड का निर्देशन किया

सिद्दीकी ने बॉडीगार्ड का निर्देशन किया जिसमें नयनतारा और दिलीप मुख्य भूमिका में थे. यह एक बड़ी सफलता थी और इसे हिंदी और तमिल में बनाया गया था. उन्होंने हिंदी वर्जन के लिए सलमान खान और करीना कपूर खान को निर्देशित किया, जबकि तमिल वर्जन में उन्होंने थलपति विजय और असिन को निर्देशित किया. उनकी आखिरी फिल्म बिग ब्रदर नामक एक एक्शन थ्रिलर थी, एक मलयालम फिल्म जिसमें मोहनलाल के साथ अरबाज खान, अनूप मेनन, विष्णु उन्नीकृष्णन और अन्य कलाकार थे. इनकी ये फिल्म 2020 में आई थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read