सुकेश चंद्रशेखर
Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के आरोपों और जेल प्रशासन को उसके चिट्ठी लिखने से रोक लगाने की मांग पर सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से चिट्ठी लिखी है. इस बार सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को उसके सभी दबे राज खोलने की धमकी दी है. इसमें बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग, फ़ाइनेंशियल डिटेल और स्क्रीन शॉट जारी करने की धमकी दी है.
दरअसल जैकलिन फर्नांडीज ने दिल्ली हाईकोर्ट से इस मामले में उनके खिलाफ आरोपों को झूठा बताते हुए उन्हें हटाने के लिए अपील की थी. इसके बाद सुकेश ने एक फिर से राज खोलने की धमकी दे दी है.
‘दुनिया का सामने सच्चाई आने की जरुरत है’
सूत्रों के मुताबिक, सुकेश ने कहा है कि उसने बॉलीवुड स्टार जैकलिन के सोशल मीडिया अकाउंट को बढ़ाने के लिए कई बार भुगतान किया था, जिससे वह अपने साथ वालों के खिलाफ मुकाबले में खड़ा हो सके. उसने अपने आगे चिट्ठी में कहा कि दुनिया को सच्चाई, वास्तविकता जानने की जरूरत है. इससे पहले जैकलीन ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की. जिसमें उसने दावा किया था कि सुकेश ने उसे फंसाया है. इसलिए वह दिल्ली हाई कोर्ट का रूख कर रही है.
याचिका में 15 अक्टूबर को लिखे गए चंद्रशेखर के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह अवांछित और परेशान करने वाली सामग्री से भरा हुआ था और इसे मीडिया द्वारा व्यापक रूप से रिपोर्ट किया गया था.
ईओडब्ल्यू ने अपने जवाब में जैकलीन की याचिका का समर्थन किया और कहा कि आरोपी सुकाश चंद्रशेखर को वर्तमान आवेदक के संबंध में विभिन्न माध्यमों से मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्र भेजने की भी आदत है, जो न केवल परेशान करने वाला है. यह सीधे तौर पर अभिनेत्री को धमकाने वाला है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.