Bharat Express

Amitabh Bachchan: ट्विटर पर ‘मिस्टेक’ के लिए अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, यूजर्स बोले- ऐसे नहीं चलेगा सर

Amitabh Bachchan: बिग बी अमिताभ बच्चन से हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट में गलती हो गई थी जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली. वहीं अब यूजर्स बिग बी को फनी अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. बिग बी अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हालांकि, एक भूल की वजह से अमिताभ बच्चन ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. यहां तक कि बिग बी ने अपनी भूल के लिए माफी भी मांग ली बावजूद इसके उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

अमिताभ बच्चन से ट्विटर पर हुई ये गलती

मामला कुछ यूं है कि बिग बी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की थी जिसमें उनसे एक गलती हो गई थी. उन्होंने अपने पोस्ट में ‘T नंबर’ को गलत तरीके से लेबल करने के लिए ट्विटर पर माफी भी मांगी. ‘बागबान’ एक्टर ने माफी मांगते हुए लिखा, “ T4514 एक बड़ी गलती ! मेरे सभी टी नंबर टी 4514 के बाद गलत हो गए हैं .. (यह सही है) .. बाद में सब कुछ गलत है ..’ उन्होंने कहा, “टी 5424,5425,5426,4527, 5428, 5429, 5430.. सभी गलत हैं.. उन्हें टी4515,4516,4517,4518,4519 4520,452 होना चाहिए था, माफी.”

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स्

वहीं ‘शोले’ एक्टर की पोस्ट पर नेटिज़न्स कई फनी कमेंट्स वा रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘अभी तक सबसे बड़ी गलती शाहरुख खान को स्वीकार नहीं करना था, जब उन्होंने कभी खुशी कभी गम में शादी की.’

यूजर्स बोले ऐसे नहीं चलेगा सर

वहीं एक अन्य ने लिखा, “ ओहो इतनी बढ़ी मिस्टेक. ऐसे नही चलेगा सर. आप नया अकाउंट बनाओ यह टी नंबर्स का लोचा अब हाथ से निकल गया है.” एक और ने लिखा, “ओह नो ! पूरा मार्केट हिल गया. ऐसे मत किया करो प्लीज.”

ये भी पढ़ें-Indian Idol 13: कभी नहीं सोचा था ‘चुरा लिया है’ सॉन्ग सदाबहार बन जाएगा- बोलीं जीनत अमान

अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट

इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ को हाल ही में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी सहित कई अन्य कलाकारों के साथ फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बनाया है. फिल्म को ऑडियंस ने काफी सराहा. जल्द ही बिग बी दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ में और दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read