Bharat Express

पाकिस्तान में शादीशुदा हिंदू लड़की का अपहरण, इस्लाम कबूल न करने पर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस

Pakistan: एक स्थानीय हिंदू समुदाय के नेता ने बताया कि रविवार तक मीरपुरखास में पुलिस लड़की द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Pakistan

धर्म परिवर्तन से इनकार पर हिंदू लड़की से गैंग रेप (फोटो प्रतीकात्मक)

Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू लड़की पर अत्याचार करने का मामला सामने आया है. दरअसल एक शादीशुदा महिला ने बताया कि उसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अगवा कर अपहर्ताओं ने उसे इस्लाम कबूल करने के लिए धमकी दी, इतनी ही जब उसने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया तो उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. शादीशुदा महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर इस मामले के बारे में बताया है. वीडियो में महिला बता रही है कि,” उमरकोट जिले के समारो शहर में उससे बलात्कार किया गया पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

वहीं एक स्थानीय हिंदू समुदाय के नेता ने बताया कि रविवार तक मीरपुरखास में पुलिस लड़की द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है. उन्होंने बताया कि,” लड़की और उसका परिवार थाने के बाहर बैठे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है”.

‘धर्म बदलने से इनकार करने पर तीन बार किया रेप’

पीड़िता ने अपने इस वीडियो में आरोप लगाया कि,”उसे इब्राहिम मंगरियो, पुन्हो मंगरियो और उनके साथी ने अगवा किया था. लड़की ने कहा कि उन्होंने उसे धमकी दी और उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया, तो उससे तीन दिन तक बलात्कार किया गया. पीड़िता ने कहा कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद वह घर लौट आई”.

ये भी पढ़ें-  Ramcharitmanas: रामचरितमानस में सब बकवास, तुलसीदास ने अपनी ख़ुशी के लिए लिखा, इस पुस्तक पर लगे बैन- स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

पीड़िता ने आगे बताया कि,”हिंदू लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्मांतरण सिंध के भीतरी इलाकों में एक बड़ी समस्या बन गया है. मुख्य रूप से थार, उमरकोट, मीरपुरखास, घोटकी और खैरपुर क्षेत्रों में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. इन इलाकों में हिंदू समुदाय के अधिकतर सदस्य मजदूर हैं”.

‘हिंदू लड़कियों से लगातार बढ़ रहे हैं धर्म परिवर्तन से मामले’

पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों से जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले पिछले साल जून के महीने में एक महिला का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन करा दिया गया था. तब हिंदू महिला ने अदालत में बताया था कि,”उसका जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवा दी गई. पिछले साल मार्च में तीन महिलाओं का अपहरण कर इस्लाम कबूल करने लिए कहा गया था. जिसके बाद उनकी मुस्लिम पुरुषों से शादी करा दी”.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read