Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
Mohammed Siraj speaks on online trolls: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट के नए एपिसोड में ऑनलाइन ट्रोलिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की. भारत और दुनिया के उभरते गेंदबाजों में से एक सिराज ने ऑनलाइन ट्रोलिंग का अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया उन्होंने कहा, किसी के बारे में अपशब्द लिखना आसान है, लेकिन आप उसके संघर्ष के बारे में कुछ नहीं जानते. एक दिन आप हीरो बना देते हो तो दूसरे दिन विलेन.
सीजन के लिए आरसीबी के प्रमुख तेज गेंदबाज, सिराज ने अपने आईपीएल 2023 की शुरुआत 4-0-21-1 के शानदार स्पेल के साथ की. जहां वो नई गेंद से मुंबई के बल्लेबाजों पर हावी रहे. उनके इस परफॉर्मेंस से फैंस काफी खुश थे. लेकिन सिराज का मानना है कि नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती.
ये भी पढ़ें: CSK vs LSG IPL 2023: 4 साल बाद घरेलू मैदान पर खेलेगी चेन्नई, जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम-11, और पॉसिबल प्लेइंग-11
सुनिए सिराज ने क्या कहा?
Mohammed Siraj talks about dealing with social media trolling and urges the fans not to hate on the players, on @eatsurenow presents #RCBPodcast! 🚫
Listen to the audio versions of all ten episodes on Spotify and Apple Podcasts. 🎙️#PlayBold pic.twitter.com/nOUWndLIjv
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 3, 2023
29 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट में ट्रोलिंग को लेकर बड़ी बात कही. सिराज ने बताया कि एक दिन वे कहते हैं, तुम भारत का भविष्य होगा. वहीं दूसरे दिन कहते हैं कि तुमसे कुछ नहीं हो सकता, तुमको ऑटो चलाना चाहिए. मुझे यह बात समझ नहीं आई.
सिराज ने एक खिलाड़ी पर ऑनलाइन टोलिंग के प्रभावों पर भी बात की और कहा कि इससे कॉन्फिडेंस खत्म हो जाता है. सिराज का मत था कि उतार-चढ़ाव हर किसी के जीवन का हिस्सा होते हैं, और केवल एक चीज जो एक इंसान के रूप में की जा सकती है वह है दूसरे के प्रति दयालु होना.
सिराज की फैंस से अपील
जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपकी बहुत प्रशंसा करना शुरू कर देते हैं, आप इतने अच्छे गेंदबाज हैं, नेक्स्ट लेवल. जब मुझे रिटेन किया गया तो इसे बेस्ट रिटेंशन कहा गया. लेकिन अब वे सवाल करते हैं कि मुझे क्यों रखा गया? आपको बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं थी. तेज गेंदबाज का मानना है कि चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना हर किसी के लिए जीवन का एक सामान्य हिस्सा है. लेकिन हमें मुश्किल समय में एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.