Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter
Gautam Gambhir’s Reaction to MS Dhoni’s Sixes: आईपीएल के 16वें सीजन का छठा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में धोनी की टीम ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया. यह एक हाई स्कोरिंग मैच था और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस बीच इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे एक पुरानी बहस सोशल मीडिया पर फिर शुरू हो गई.
यह मामला जुड़ा है महेंद्र सिंह धोनी और उनके पुराने साथी गौतम गंभीर से. दरअसल, इस पूरे गेम में माही ने सिर्फ 3 गेंद खेली जिसे क्रिकेट फैन कभी नहीं भूल सकते. धोनी लखनऊ के खिलाफ 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. जैसे ही धोनी ने मैदान में कदम रखा पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मार्क वुड की खतरनाक गेंद के खिलाफ एमएस धोनी ने दो छक्के जड़े और वे तीसरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन इस दौरान लखनऊ की टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का मुंह बन गया. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ये कह कर ट्रोल कर रहे हैं कि ‘मैं क्यों हंसूं, मैं तो गंभीर हूं.’ चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गंभीर?
गौतम गंभीर और धोनी का प्रेम जगजाहिर है. और चेपॉक के मैदान पर जैसे ही माही ने दो छक्के मारे लोगों ने गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि गंभीर ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया लेकिन उनका रिएक्शन ही फैंस के लिए काफी था.
Mein kyu hasu, mein toh gambhir hu ! pic.twitter.com/aSvh28gIWG
— Sanskar (@SaanskarJain) April 3, 2023
https://twitter.com/Alreadysad__/status/1642940522271588369?s=20
#CSKvsLSG
Gautam Gambhir's reaction when MS Dhoni smashed two consecutive sixes😂😂 pic.twitter.com/fHrFQJl10d— Ehtesham🇮🇳 (@ehteshammehdi02) April 3, 2023
मार्क वुड के खिलाफ लगाए दो बैक टू बैक SIX
चेन्नई के फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के आतिशी रूप के दर्शन करने थे और महज 2 गेंदों में उन्हें ये मौका मिल गया. इसके तुरंत बाद ट्विटर पर धोनी ट्रेंड करने लगे और सोशल मीडिया पर फैंस माही की तारीफ़ करते हुए नजर आए. साथ ही गौतम गंभीर को लेकर कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
A treat for the Chennai crowd! 😍@msdhoni is BACK in Chennai & how 💥#TATAIPL | #CSKvLSG
WATCH his incredible two sixes 🔽 pic.twitter.com/YFkOGqsFVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
माही आर्मी ने लखनऊ को 12 रनों से हराया
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चेन्नई की इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले चेन्नई ने लखनऊ के सामने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए. जवाब में 20 ओवर में लखनऊ ने तूफानी शुरुआत जरूर की लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण लखनऊ 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी और सीएसके ने 12 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.