Bharat Express

IPL 2023: ये लड़ाई पुरानी है… कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्यों हुई तीखी बहस? अफगानी खिलाड़ी है इस ‘जंग’ की वजह, Video में देखें…

LSG vs RCB: मैदान पर विराट कोहली की बहसबाजी जमकर देखने को मिली और इसका शिकार लखनऊ के खिलाड़ी और उसके मेंटॉर गौतम गंभीर बने.

Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight

Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight

Virat Kohli vs Gautam Gambhir, IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच राइवलरी तो पुरानी है. जब ये दो दिग्गज आमने-सामने हो मामला गंभीर होना लाजमी है. वो साल 2013 था, जब पहली बार ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़े थे. अब चलिए हम आपको साल 2023 में इसका रिपीट टेलीकास्ट दिखाते हैं, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले के बाद हुआ. पर, इस लड़ाई में एक कैरेक्टर का नाम और जुड़ रहा है.

मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच जमकर हुआ विवाद

एक लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की. पूरे मैच में विराट कोहली एग्रेसिव नजर आए और इसके बाद मैदान पर कोहली की बहसबाजी जमकर देखने को मिली और इसका शिकार लखनऊ के खिलाड़ी और उसके मेंटॉर गंभीर बने. हालांकि, इस बार गंभीर और लड़ाई की वजह कोई और खिलाड़ी रहा.

ये है मामला

मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं. कोहली भी लखनऊ के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. कोहली और गंभीर ने हाथ मिलाया और इस दौरान गंभीर गुस्से में नजर आए. उन्होंने अंपायरों से हाथ मिलाने के बाद गुस्से में कुछ कहा भी. इसके बाद कोहली ने नवीन उल हक से हाथ मिलाया और कुछ कहते हुए आगे निकल गए. नवीन ने पलटकर जवाब दिया. कोहली ने भी जवाब दिया और नवीन पलटकर कोहली की तरफ आए. इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने नवीन को रोक अलग कर दिया और कोहली आगे बढ़ गए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान केएल राहुल अचानक मैदान में दर्द से तड़पने लगे, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोहली के पास फिर मेयर्स आए और कुछ बातें करने लगे, लेकिन तभी गंभीर आए और मेयर्स को खींचकर ले गए. फिर कोहली आगे बढ़ गए और डुप्लेसी के साथ बात करने लगे. इस दौरान वह दूर से ही गंभीर से कुछ बात कर रहे थे और कुछ इशारे कर रहे थे. गंभीर भी उनकी बातों का जवाब दे रहे थे. गंभीर इस दौरान बेहद गुस्से में नजर आए. केएल राहुल ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन कोहली के बुलाने पर गंभीर उनके पास गए.

इन दोनों के बीच फिर बात हुई और इस दौरान दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे. केएल राहुल, लखनऊ के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा विजय दहिया, डुप्लेसी, मैक्सवेल ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया.

कोहली-गंभीर को मिली सजा, अफगानी खिलाड़ी भी नपा

इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन हुआ है. बहरहाल, इस मामले में IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है.  वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) की भी 50 फीसदी मैच फीस कट गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read