1 जुलाई, 2024 को जीएसटी कार्यान्वयन के 7 वर्ष हो जाएंगे.
The Goods and Services Tax (GST): भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हुए 7 साल हो गए हैं. मोदी सरकार ने 1 जुलाई, 2017 को इसे लागू किया था, जिसमें 17 स्थानीय कर और शुल्क समाहित थे. पिछले सात वर्षों में, आम लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स कम किया गया. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी से आम आदमी को हुए लाभ के बारे में बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X.com के सोशल मीडिया हैंडिल पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के आंकड़ों को शेयर करते हुए लिखा— “हमारे लिए ये रिफॉर्म्स (सुधार के लिए उठाया गया कदम) 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का साधन है. हमने देखा है कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपयोग की वस्तुएं काफी सस्ती हो गई हैं. इससे गरीब और आम आदमी को काफी बचत हुई है. हम लोगों के जीवन को बदलने के लिए सुधारों की इस यात्रा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
जीएसटी से परिवार शीर्ष लाभार्थी बने: सीबीआईसी
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के जिन आंकड़ों को दिखाया, उनके अनुसार, आटा, सौंदर्य प्रसाधन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान जीएसटी लागू होने के बाद सस्ते हो गए हैं. इससे घरेलू आय पर दबाव काफी कम हुआ है और वहनीयता (Affordability) में सुधार हुआ है.
वित्त मंत्री बोलीं— लोगों का जीवन आसान बनाएंगे
शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं करदाताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारा इरादा जीएसटी करदाताओं के जीवन को आसान बनाना है. हम कम अनुपालन की दिशा में काम कर रहे हैं.”
— भारत एक्सप्रेस