Bharat Express

Kotak Mahindra Bank: उदय कोटक ने दिया कोटक महिंद्रा-बैंक के MD-CEO पद से इस्तीफा, अब दीपक गुप्ता संभालेंगे बैंक की जिम्मेदारी

Uday Kotak News: उदय कोटक कोटक महिंद्रा-बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बैंक के साथ बने रहेंगे. हालांकि, उन्होंने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Uday Kotak bank

बैंक के CEO और MD के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था. उदय कोटक को जनवरी 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का MD और CEO नियुक्त किया गया था.

Uday Kotak Resigns : कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से उदय कोटक ने इस्तीफा दे दिया है. आज कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. बताया गया कि उनका इस्तीफा ये 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो चुका है. उनकी जगह अब​​​​​​​ दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ट्विटर पर उदय ने खुद बताई इस्तीफे की वजह

उदय कोटक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर लिखी एक पोस्ट में कहा कि वह बैंक में नई पीढ़ी के हाथों में कमान सौंपने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन, मुझे और हमारे जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, तीनों को इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ना है.’

यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है

कोटक महिंद्रा बैंक आज देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसकी शुरूआत उदय कोटक ने ही की थी. उन्‍होंने वर्ष 1985 में एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के रूप में इस संस्थान की शुरुआत की थी, जो आगे चलकर एक बैंक बन गया. बताया जाता है कि वह तभी से इस बैंक का नेतृत्व कर रहे थे. यह बैंक साल 2023 में एक कॉमर्शियल लेंडर बन गया. अब तक इस बैंक के वैल्यूएशन में काफी तेजी आई है.

उदय कोटक की टोटल नेटवर्थ 1.10 लाख करोड़

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उदय कोटक की टोटल नेटवर्थ 13.4 बिलियन डॉलर यानी 1.10 लाख करोड़ रुपए है. कोटक का कहना है कि जिस इनवेस्टर ने 1985 में बैंक में 10,000 रुपए का निवेश किया था, आज उसकी वैल्यू 300 करोड़ रुपए हो गई है. बता दें कि कोटक की इस बैंक में 26% हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे 13 लाख परिवार, बुजुर्गों की सेहत पर योगी सरकार खर्च कराएगी सालाना 145 करोड़, जानिए कैसे पा सकेंगे फायदा

Also Read