Bharat Express

देश के बैंकिंग सेक्टर का नेट प्रॉफिट पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पार, PM ने कहा— हमारी सरकार में किए गए सुधार गरीब-किसानों और MSMEs के लिए मददगार

देश के बैंकिंग सेक्टर में एक उल्लेखनीय बदलाव देखा गया है. आज पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि पहली बार बैंकिंग सेक्टर का नेट प्रॉफिट 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

Modi Govt remarkable turnaround in last 10 years, India banking sector net profit crosses Rs 3 lakh crore

सिंबॉलिक इमेज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

India Banking Sector News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकिंग सेक्टर को हुए अब तक के सर्वाधिक नेट प्रॉफिट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में एक उल्लेखनीय बदलाव बैंकिंग सेक्टर में भी आया है. पहली बार बैंकिंग सेक्टर का नेट प्रॉफिट 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.

पीएम मोदी ने सोमवार, 20 मई को X.com पर एक समाचार का लिंक शेयर करते हुए लिखा— “जब हम सत्ता में आए तो हमारे बैंक यूपीए की फोन-बैंकिंग नीति के कारण घाटे और उच्च एनपीए से जूझ रहे थे. गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. मगर बैंकों की हालत में सुधार के लिए हमारी सरकार में उठाए गए कदम गरीबों, किसानों और एमएसएमई के हित में हैं. यह उनको ऋण उपलब्ध कराने में मददगार साबित हुए.”

PM Modi banking woman

वित्तीय आंकड़ों से बैंकिंग सेक्टर के मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 39% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 32% की वृद्धि दर्शाता है, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो सालाना आधार पर 42% की वृद्धि दर्शाता है.

पिछले दशक में बैंकों के लिहाज से एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है, जिसमें मजबूत बैलेंस शीट और एनपीए में उल्लेखनीय कमी देखी गई है. यह स्वस्थ वित्तीय स्थिति अधिक मुनाफ़ा कमाने और अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऋण देने की बैंकों की क्षमता बढ़ाने में सहायक रही है.

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह सुधार वंचित क्षेत्रों को अधिक ऋण उपलब्ध कराकर आर्थिक विकास को समर्थन देना जारी रखेगा, जिससे व्यापक अर्थव्यवस्था में विकास और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़िए: देश का नेता कैसा हो? मुंबई-वासियों से एक सुर में मिला जवाब— ‘नरेंद्र मोदी जैसा हो’, हजारों हाथों में लहराए भगवा ध्वज | VIDEO

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read