Bharat Express

जब आपकी सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया भारत में घुस जाते थे, बम धमाके करते थे: कांग्रेस पर गृहमंत्री का करारा वार

गृह मंत्री बोले- कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना? धारा 370 हटाकर क्या करना था? मैं कहता हूं कि जो देशहित में होगा, वो हम जरूर करेंगे, धारा 370 हटा दी, हमारे उस फैसले को गलती से हाथ मत लगाना.

amit shah rally in MP

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

Amit Shah Vs Congress Party: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मध्य प्रदेश में जनसभा करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. भाजपा के स्‍टार प्रचारक अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों…बहनों…जनता कांग्रेस को जान चुकी है, इन लोगों ने देश को कैसे आगे बढ़ने से रोका है…यदि सही से काम करते तो भारत आज बहुत आगे होता.”

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना? भाइयों…बहनों…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 के दिन धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ कर दिया. लेकनि देखिए ये कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था?”

‘ये हमारा कश्मीर है, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता’

अमित शाह बोले, “मैं आज कांग्रेस पार्टी को कह देता हूं कि सपने में भी आप सत्ता में नहीं आ सकते…लेकिन अगर कभी आ भी गए तो धारा 370 को हाथ मत लगाना, वो भाजपा के कार्यकर्ताओं का फैसला है. ये कश्मीर, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता.”

amit Shah BJP

‘पाकिस्‍तानी आतंकवादियों को मांद में घुसकर हमने मारा’

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि “पूरे देश में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया भारत में घुस जाते थे, बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ तक नहीं करते थे. फिर आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. 2019 में पाकिस्‍तानी आतंकवादियों ने पुलवामा पर हमला किया…आपने देखा होगा कि हमने तब 10 दिन में पाकिस्तान में घुसकर वहां एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया”

’70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार किया’

अमित शाह ने मंडला में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत मध्य प्रदेश के कटनी में भी विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहां उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आधार पर राज किया. भाइयों…बहनों…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया.”

परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य- बेटे, बेटी को सत्ता दिलाना

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, “परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य है- अपने बेटे, बेटी, भतीजे को सत्ता दिलाना. शरद पवार का उद्देश्य है- अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना, उद्धव ठाकरे का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, स्टालिन का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, बंगाल में ममता दीदी का उद्देश्य है- अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना, सोनिया गांधी का उद्देश्य है- राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना.”

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read