प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Rally in Odisha: लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर ओडिशा के बरगढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या में दर्शन करने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि कांग्रेसियों को हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रामलला के दर्शन करने पर भी ऐतराज है, ये लोग एक आदिवासी बेटी का अपमान करने से बाज नहीं आए.
प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस की आदिवासी-विरोधी सोच देखिए…जब एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करके आईं, तो उसके दूसरे दिन कांग्रेस के एक बड़े नेता बोले थे कि अब हम गंगा जल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे.”
#WATCH बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी रामलला के दर्शन करके आई, तो उसके दूसरे दिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने घोषणा की कि अब हम गंगा जल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। ये देश का, आदिवासी समाज का और… pic.twitter.com/EeP903ayhg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
‘कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए’
प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेसी नेताओं की ऐसी सोच है…ये हमारे देश का, आदिवासी समाज का और माताओं-बहनों का अपमान है. मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने वाली कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए, क्योंकि इन्होंने इतना बड़ा पाप किया है.”
#WATCH बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां बरगढ़ में किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ रुपये पहुंचे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि BJD सरकार आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यहां 2,200 रुपये के आसपास धान का समर्थन मूल्य है, लेकिन किसान… pic.twitter.com/Xg5wubwhHb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
‘हमने किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ बरगढ़ भेजे’
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित की बातें भी कहीं. ओडिशा में प्रधानमंत्री बोले, “यहां बरगढ़ में किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ रुपये पहुंचे हैं…लेकिन दुर्भाग्य है कि BJD सरकार आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. यहां 2,200 रुपये के आस-पास धान का समर्थन मूल्य है, लेकिन किसान को 1,600 रुपये के आस-पास ही मिलते हैं. बाकी पैसा BJD के बिचौलियों की जेब में चला जाता है.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.