PM Modi Election campaign: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान-दुर्गापुर और कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचे. उन्होंने कृष्णानगर में रोड शो किया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए उमड़े. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर जनसमुदाय का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय को साधने के प्रयास के तहत पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा.
Witness West Bengal’s unwavering love, support and trust for their leader!
Visuals from PM Modi’s impromptu roadshow in Krishnanagar today. pic.twitter.com/KxMAmT7sQ3
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि तृणमूल कांग्रेस नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का समर्थन करेगी क्योंकि मतुआ लोगों को इससे फायदा होगा. लेकिन, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी वोट बैंक की राजनीति के लिए इसका विरोध कर रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार क्या तृणमूल कांग्रेस 15 सीटें जीतकर और कांग्रेस 50 से कम सीटें पाकर और वाम मोर्चा जो पहले ही अपना जनाधार खो चुका है…चुनाव जीत सकते हैं? क्या ये स्थिर सरकार बना सकते हैं? जवाब है- ना’’
प्रधानमंत्री ने भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि ‘‘केवल भाजपा की अगुवाई वाला राजग गठबंधन ही चुनाव जीत सकता है और स्थिर सरकार बना सकता है.’’
बर्द्धमान-दुर्गापुर और कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्रों में आमजन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह अनुसूचित जाति, दलितों और ओबीसी का आरक्षण छीन लेगी और उसे अपने ‘जिहादी वोट बैंक’ को दे देगी ताकि पार्टी अपनी ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ कर सके.
‘इंडिया’ गठबंधन की केवल एक नीति है- तुष्टीकरण
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाइयो बहनों…कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों वाला ‘इंडिया’ गठबंधन की केवल एक नीति है और वह है तुष्टीकरण की नीति. पहले, कांग्रेस ने मजहब के आधार पर देश को विभाजित किया और इसका खामियाजा उन सिख, ईसाई और पारसी जैसे समुदायों को भुगतना पड़ा, जो दूसरी तरफ फंसे हुए थे. ऐसे समुदायों का ध्यान रखने के लिए, हमारी सरकार ने सीएए लाने का फैसला किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सहित ये दल अपने वोट बैंक को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए इसके खिलाफ जी-जान से लड़ रहे हैं.’’
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.