Bharat Express

अमीषा पटेल आखिरकार चेक बाउंस केस में समझौते को हुईं तैयार, बकाया वापसी के लिए दिये 2.75 करोड़ के पांच चेक

चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल आखिरकार समझौते को तैयार हुईं, उन्‍होंने एक शख्‍स को पैसे वापस करने के लिए 2 करोड़ 75 लाख के पांच चेक दिये, जो कि वादी पक्ष ने स्वीकार कर लिए. जानिए पूरा मामला-

Actress Ameesha Patel

अभिनेत्री अमीषा पटेल

Ranchi News: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के चेक बाउंस का मामला शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझा लिया गया. अमीषा पटेल बकाया राशि देने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने आपसी समझौते के आधार पर दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए प्रार्थी अजय सिंह को देने की पेशकश की जिसे अजय सिंह ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए अमीषा पटेल की ओर से अजय सिंह को अलग-अलग तारीखों के पांच चेक दिये गए.

संवाददाता ने बताया कि अमीषा पटेल के चेक बाउंस का मामला झारखंड की एक अदालत में चल रहा था. रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फ़र्स्ट क्लास दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही थी. अजय सिंह की ओर से अधिवक्ता स्मिता पाठक ने पैरवी की.

Ameesha Patel Actress

6 साल पुराना है मामला, फिल्‍म बनने वाली थी

अमीषा पटेल के विरुद्ध चला चेक बाउंस का केस वर्ष 2017 का है. शिकायत-पत्र के मुताबिक फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किए थे. अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून 2023 को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read