फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर एल्विश यादव।
एल्विश यादव… इन दिनों भारत में सोशल मीडिया पर ये नाम छाया हुआ है. एक 25-26 साल का लड़का..जिसने पिछले साल बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनकर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हलचल मचा दी थी, अब वह विवादों में है. विवाद भी एक-दो नहीं, बल्कि कई सारे पंगे..जिनमें उसका नाम आया है.
आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि एल्विश यादव आखिर है कौन और वो किस वजह से चर्चा में रहता है? यहां आज हम आपको उसकी पूरी कर्म-कुंडली दिखाने जा रहे हैं —
1997 में हरियाणा में जन्मा ‘एल्विश आर्मी’ का मुखिया
एल्विश यादव का मूल नाम— सिद्धार्थ यादव है. वो हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. उसका जन्म 14 सितंबर 1997 को हुआ था. बचपन से वह अपने साथ के लड़के-लड़कियों संग मौज-मस्ती में मशगूल रहा…साथियों में उसका खासा क्रेज रहा. अब उसकी पहचान देश के मशहूर यूट्यूबर, स्ट्रीमर और गायक के तौर पर स्थापित हो चुकी है.
2023 में एल्विश यादव ने जब बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीता..उसके फॉलोअर्स की संख्या और तेजी से बढ़ी है. हालांकि, इसके साथ साथ वो विवादों के चलते भी चर्चा में रहा. उसके आलोचक कहते हैं कि एल्विश को मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने में मजा आ रहा है और वो बार-बार कुछ ऐसा कर देता है, जिससे वो लाइमलाइट में आ जाता है.
X.Com पर ट्रेंड हुआ #ArrestElvishYadav
दो दिन पहले ही एल्विश पर गुरुग्राम में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो एक युवक को दनादन मारते हुए देखा गया. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब एल्विश ने ऐसा कुछ किया हो. कुछ हफ्तों पहले उसका नाम जहरीलों सांपों की तस्करी, नशा और युवतियों की प्रताड़ना से जोड़ा गया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर #ArrestElvishYadav ट्रेंड होने लगा.
Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night:pic.twitter.com/IJUNVlPErQ https://t.co/rFBSfK1Vgw
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
लोग बोले— हमें ऐसे इंफ्लूएंसर की जरूरत नहीं
एल्विश ने सफाई दी है कि उसने जो किया, वो ठीक था. वहीं, बहुत-से इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि हमें इस तरह के इंफ्लूएंसर की जरूरत नहीं है. एक यूजर ने लिखा, कि “मैं एल्विश को अनफॉलो कर रहा हूं”. एक अन्य ने लिखा कि “मैंने तो अनफॉलो, अनसब्स्क्राइब कर दिया है एल्विश को हर जगह से!” एक और ने लिखा— “इसे फौरन अरेस्ट करो”. हजारों सोशल मीडिया यूजर्स एल्विश के लिए कुछ इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Bigg Boss के बाद बदले एल्विश के तेवर
सोशल मीडिया पर कई लोग कहते नजर आए कि एल्विश को अपने आप पर घमंड हो गया है, Bigg Boss से फेम मिलने के बाद उसके तेवर बदल गए हैं. एक महिला ने ट्वीट किया— “अगर किसी को पॉपुलैरिटी मिल जाती है…तो इसका मतलब यह नहीं कि वो किसी के साथ बुरे तरीके से पेश आए.”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा— “मैं चिंतित हूं कि समय के साथ-साथ एल्विश का विवादों ने नाता बढ़ता जा रहा है. वो कभी दुकान में घुसकर किसी को मारते नजर आता है, तो कभी उस पर जहर की सप्लाई का आरोप लग रहा है.”
एल्विश के पुराने विवाद
- रेव पार्टी केस- (सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप)
- जयपुर थप्पड़ कांड- (एक रेस्टोरेंट में युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आए एल्विश)
- गमला चोरी मामला- (G-20 के लिए सड़क पर रखे गमले चुराने में भी एल्विश का नाम)
- जर्नलिस्ट से बदतमीजी- (वैष्णो देवी मंदिर घटना के बारे में जर्नलिस्ट ने किया सवाल, तो एल्विश ने की बदतमीजी)
- कीर्ति मेहरा संग ब्रेकअप- (जब लोगों को एल्विश और कीर्ति के बारे में पता लगा तो ये मामला कॉफी गरमाया था)
- अभिषेक मल्हान विवाद- (एल्विश ने बिना नाम लिए कहा था कि मेरी इमेज खराब की जा रही है)
- भीड़ ने एल्विश को पीटा- (भीड़ ने यूट्यूबर की जमकर की थी पिटाई, लेकिन ने खबरों को किया खारिज)
2 यूट्यूब चैनल, लाखों में होती है कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं. इन चैनल्स से वो हर महीने 10-15 लाख रुपए कमा लेता है. इनमें एक यूट्यूब चैनल है— Elvish Yadav vlogs, जिस पर 61 लाख फॉलोअर्स हैं. दूसरा उसका मुख्य चैनल है— Elvish Yadav, जिस पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दोनों चैनल्स पर उसकी पर्सनल लाइफ की झलक भी देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर भी उसके 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एल्विश यादव systumm clothing नाम के क्लोदिंग ब्रांड का भी मालिक है.
करोड़ों का घर
एल्विश यादव के पिता एक लेक्चरर हैं. एल्विश यादव के पास गुड़गांव के वजीराबाद में 12-14 करोड़ का एक चार मंजिला आलीशान घर है. एल्विश की मंथली कमाई और घर-कारोबार जोड़कर कुल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है. उनके कंटेट पर जमकर ऐड्स आते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा रेवेन्यू भी मिलता है. इसके साथ ही वो दूसरे क्रिएटर्स के साथ कॉलैब करके भी अच्छा अमाउंट अपने खाते में जोड़ लेते हैं.
लग्जरी गाड़ियों का शौकीन
Elvish Yadav के पास Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna, टोयोटा फॉर्चूनर है. गाड़ियों की कीमत की बात करें तो एल्विश के पास 1.75 करोड़ की Porsche 718 Boxster, 12 से 19 लाख की Hyundai Verna और 50 से 54 लाख तक की कीमत वाली Toyota Fortuner है. उनके पास Royal Enfield Classic 350 बाइक भी है.
खुद को बताता है सोशल वर्कर
एल्विश यादव की एक खुद की आर्मी है, जो इंटरनेट पर एक्टिव रहती है और उसे ‘एल्विश आर्मी’ कहते हैं. ‘एल्विश आर्मी’ का कहना है कि एल्विश यादव सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं जानते बल्कि उन्हें सही लोगों तक पहुंचाते भी हैं. वो अपने पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों को खाना खिलाने और पढ़ाने में करते हैं. उसका ‘एल्विश यादव फाउंडेशन’ के नाम से NGO है. इसकी मदद से वह वंचित बच्चों को पढ़ाई और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन प्रदान कराने का दावा करता है.
My Side Of Story. pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 9, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.