Bharat Express

दुश्मनी भुलाकर Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra बनीं एक दूसरे की हमदर्द, सुनाई ‘बर्बादी’ की कहानी

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: अपने विवादों के चलते चर्चा में रहने वाली राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने दुश्मनी भुलाकर हाथ मिला लिया है.

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra:

राखी ने शर्लिन से शेयर किया अपना दुख (फोटो)

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने अपने पति पर न जाने कितने संगीन आरोप लगाए हैं. और आदिल को जेल तक भिजवा दिया है. इसी बीच उनकी शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से भी दोस्ती की जानकारी सामने आई थी. दोनों के बीच जमकर फाइट भी हुई थी. यहां तक कि शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था. हालांकि, अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है.

राखी ने शर्लिन चोपड़ा को अपना दर्द बयां किया 

दरअसल 15 फरवरी की रात राखी और शर्लिन चोपड़ा को एक-साथ देखा गया था. दोनों लड़ाई के बाद साथ में नजर आई. इस दौरान राखी ने शर्लिन को अपना दर्द-बयां करते हुए बताया ना जाने कब “प्यार करते-करते शादी कर ली और कुछ समझ नहीं आया. बर्बाद होती गई.” इस पर शर्लिन ने कहा, “हमारी मुलाकात 9 फरवरी को हुई थी. मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला तो आप खुश क्यों नहीं हो? पता चला कि इनके जीवन का राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग निकला, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है और उनके साथ फरेब करता है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Showbiz Spy (@showbizspy_)

शर्लिन ने आगे बात करते हुए कहा, “जब राखी ने मुझे हाल ही में ये बताया कि मैसूर की कोई ईरानी लड़की उनके झांसे में आ गई और कैसे इनके पति ने उनका यौन उत्पीड़न किया. तो ये सब सुनकर मैं डर गयी. मुझे लगा कि ये हो क्या रहा है. इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया होगा.” राखी ने कहा कि शादी के पहले और शादी के बाद की सभी ऑडियो बाइट्स वगैरह उस लड़की ने मुझे भेजा है.

आदिल के जेल जाते ही अब राखी और शर्लिन बनी दोस्त

शर्लिन चोपड़ा ने जब साजिद के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया था. तब राखी ने कहा था- शर्लिन हर 6 महीने में किसी न किसी पर रेप का केस लगा देती है. इस बात कि वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और फिर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज कराया था. शर्लिन ने राखी पर ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने पैपराजी के सामने उनकी एडल्ट वीडियो दिखाई है. इसके चलते राखी को हिरासत में भी लिया गया था. हालांकि, आदिल के जेल जाते ही अब राखी और शर्लिन दोस्त बन गई हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read