Bharat Express

National Film Awards: नेशनल अवार्ड्स में RRR की धूम, जीते कई पुरस्कार, ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का खिताब

National film awards 2023 winners: इस बार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. साउथ इंडिया के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ को अलग-अलग कैटेगरी में कई अवार्ड मिले हैं. आइए जानते हैं कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स किसे कैसे मिले…

RRR Movie Allu Arjun

आज राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 की घोषणा हो रही है. इस समय इन तीन अभिनेताओं की चर्चा जोरों पर है. राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के फैंस अपने अपने फेवरेट सितारों का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.

National Film Awards 2023 LIVE: केंद्र सरकार की ओर से 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. ये अवॉर्ड्स साल 2021 के लिए आज यानी कि 24 अगस्‍त की शाम 5 बजे से अनाउंस किए जा रहे हैं. इस बार दक्षिण भारतीय एक्‍टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह सम्मान पाने वाले वह पहले तेलुगु एक्टर हैं. वहीं, एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ को भी अलग-अलग कैटेगरी में कई अवार्ड मिले हैं.

फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘सॉन्‍ग नाटू नाटू…’ को ऑस्‍कर अवार्ड भी मिला था. वहीं, अब भारत के 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट के दौरान बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर एम एम कीरवानी (RRR), बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: काला भैरव (RRR), बेस्ट कोरियोग्राफी: प्रेम रक्षिष्ठ (RRR), बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: वी. श्रीनिवास मोहन (RRR) का नाम लिया गया है. यानी, इस बार बॉलीवुड की तुलना में साउथ की फिल्मों का स्कोप ज्यादा दिख रहा है.

‘आरआरआर’ में एक्‍टर अजय देवगन, जूनियर एन. टी. आर, राम चरण तेजा, आलिया भट्ट , श्रेया सरन , समुथिरकानी , रे स्टीवेन्सन , एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस ने एक्टिंग की थी. ये एक्शन ड्रामा फिल्म मूलत: तेलुगु भाषा में रिलीज हुई, जिसके डायलॉग डायरेक्‍टर एस.एस. राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखे थे. इसका निर्माण डीवीवी एंटरटेनमेंट के डी. वी. वी. दानय्या द्वारा किया गया था. इस फिल्म की घोषणा मार्च 2018 में की गई थी. इसे 25 मार्च 2022 को तेलुगु, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया.

‘आरआरआर’ का बजट 550 करोड़ रुपये था. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 1,316 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया और सुपरहिट रही.

यह भी पढ़ें: National Film Awards: नेशनल अवार्ड्स में RRR का डंका, आलिया भट्ट और कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

आरआरआर गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नामांकन प्राप्त करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और पहली तेलुगु फिल्म भी बन गई. इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित किया गया था.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read