आदिल खान के शादी से इनकार पर राखी सावंत का छलका दर्द (फोटो)
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Wedding: राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा हॉट टॉपिक रही है. कभी एक्ट्रेस के सीक्रेट हसबैंड पर चर्चे होते थे और अब उनकी सीक्रेट वेडिंग सुर्खियों में है. राखी सावंत का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है, जबकि आदिल इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं. आदिल के इनकार पर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है.
आदिल के शादी से इनकार पर बोली राखी सावंत
आदिल खान के इनकार से राखी सावंत काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी शादी को वैध भी बताया है. एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था. मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 (Bigg Boss Marathi Season 4) में चली गई. जब मैं बिग बॉस के घर में थी, घर के बाहर कई चीजें हुईं, जो मेरी लिमिट के बाहर थी. इसलिए, मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की. मैं डरी हुई थी. वह मुझसे बहुत प्यार करता है, लेकिन वह हमारी शादी से क्यों इनकार कर रहा है? पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा.”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-Natu Natu: ऑस्कर जीते तो स्टेज पर 17 बार डांस करेंगे Ramcharan, RRR के एक्टर का वादा
आदिल संग राखी की शादी है लीगल
राखी सावंत ने बताया कि उनकी शादी ‘हलाला’ (लीगल) के तहत हुई है. राखी ने कहा, “मैंने हराम नहीं बल्कि हलाला किया है. कई लोग ‘हराम’ (अवैध) करते हैं, लेकिन मैंने ‘हलाला’ किया. मैं गलत नहीं हूं.” एक्ट्रेस का कहना है कि आदिल उनसे बात भी नहीं कर रहे हैं. राखी ने कहा, “मेरी मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें ब्रेन कैंसर है और मैं उनके लिए बहुत परेशान हूं. सुबह से आदिल मुझसे बात भी नहीं कर रहे हैं. आप उनसे पूछ सकते हैं कि वह मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं. मुझे नहीं पता मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं?”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.