Bharat Express

वैभव रेखी की एक्स वाइफ खूबसूरती में दीया मिर्जा को देती हैं कड़ी टक्कर, देखें सुनैना रेखी की गॉर्जियस तस्वीरें

Dia mirza: सुनैना रेखी एक जानी-मानी लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर और योगिनी हैं. वैभव रेखी उनके पति थे, जिनसे उनका तलाक हो गया था. इसके बाद वैभव रेखी ने 2021 में एक्ट्रेस दीया मिर्जा से शादी की थी.

Dia mirza:

सुनैना रेखी शानदार अंदाज में जीती हैं लाइफ (फोटो)

Dia mirza:  बॉलीवुड की ब्यूटी दीया मिर्जा ने साल 2021 में बहुत सादगी के साथ वैभव रेखी से शादी की थी. दीया मिर्जा की यह दूसरी शादी थी. दीया ने 2014 में बिजनेसमैन साहिल सांघा से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने तलाकशुदा बिजनेसमैन वैभव रेखी से फरवरी 2021 में शादी कर ली. लेकिन वैभव रेखी की एक्स वाइफ खूबसूरती के मामले में दीया मिर्जा को कड़ी टक्कर देती हैं. चलिए हम आपको मिलवाते हैं दीया मिर्जा के पति की एक्स वाइफ सुनैना रेखी से.

बता दें कि दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की एक्स वाइफ का नाम सुनैना रेखी है, जो एक योग इंस्ट्रक्टर है. लेकिन खूबसूरती के मामले में वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

ये भी पढ़ें-Urvashi Rautela को देख जब लोग चिल्लाने लगे Rishabh Pant का नाम, बीच में रुक गईं एक्ट्रेस और…

ये भी पढ़ें-Rakhi Sawant Marriage: निकाह से आदिल दुर्रानी का इनकार? रोते हुए राखी सांवत बोलीं- मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है

बता दें कि सुनैना रेखा का जन्म जर्मनी में हुआ है और उनकी परवरिश साउथ अफ्रीका में हुई. उनकी पढ़ाई लंदन में हुई है. इस तरह उनके पास जबरदस्त ग्लोबल एक्सपोजर है.

दरअसल योग ट्रेनर होने के साथ ही सुनैना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 149K फॉलोअर्स हैं. अब जरा ब्लैक कलर की स्विमसूट में उनकी इस तस्वीर को ही देख लीजिए जिसमें सुनैना काफी सिजलिंग लग रही हैं.

ये भी पढ़ें-Urvashi Rautela को देख जब लोग चिल्लाने लगे Rishabh Pant का नाम, बीच में रुक गईं एक्ट्रेस और…

बता दें कि सुनैना योग इंस्ट्रक्टर है तो वह अपने खूब सारे वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करती रहती है. वैभव रेखी से सुनैना के एक बेटी भी है. स्टाइल के मामले में वह दीया मिर्जा से किसी भी मामले में कम नही हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read