सुनैना रेखी शानदार अंदाज में जीती हैं लाइफ (फोटो)
Dia mirza: बॉलीवुड की ब्यूटी दीया मिर्जा ने साल 2021 में बहुत सादगी के साथ वैभव रेखी से शादी की थी. दीया मिर्जा की यह दूसरी शादी थी. दीया ने 2014 में बिजनेसमैन साहिल सांघा से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने तलाकशुदा बिजनेसमैन वैभव रेखी से फरवरी 2021 में शादी कर ली. लेकिन वैभव रेखी की एक्स वाइफ खूबसूरती के मामले में दीया मिर्जा को कड़ी टक्कर देती हैं. चलिए हम आपको मिलवाते हैं दीया मिर्जा के पति की एक्स वाइफ सुनैना रेखी से.
View this post on Instagram
बता दें कि दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की एक्स वाइफ का नाम सुनैना रेखी है, जो एक योग इंस्ट्रक्टर है. लेकिन खूबसूरती के मामले में वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सुनैना रेखा का जन्म जर्मनी में हुआ है और उनकी परवरिश साउथ अफ्रीका में हुई. उनकी पढ़ाई लंदन में हुई है. इस तरह उनके पास जबरदस्त ग्लोबल एक्सपोजर है.
दरअसल योग ट्रेनर होने के साथ ही सुनैना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 149K फॉलोअर्स हैं. अब जरा ब्लैक कलर की स्विमसूट में उनकी इस तस्वीर को ही देख लीजिए जिसमें सुनैना काफी सिजलिंग लग रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सुनैना योग इंस्ट्रक्टर है तो वह अपने खूब सारे वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करती रहती है. वैभव रेखी से सुनैना के एक बेटी भी है. स्टाइल के मामले में वह दीया मिर्जा से किसी भी मामले में कम नही हैं.