Bharat Express

उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में निकला 4 फीट लंबा कोबरा, Video आया सामने, देखें रेस्क्यू

Cobra in Uddhav thackeray House: जानकारी के मुताबिक, जो सांप मातोश्री में पाया गया है. वो काफी खतरनाक किस्म का होता है, जिसके काटने के किसी की भी जान सकती है. यह कोबरा प्रजाती का था और चार फीट लंबा था.

उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में निकला सांप

Cobra in Matoshree: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) के घर में चार फीट लंबा कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मचा गया. कोबरा के मिलने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए उद्धव ठाकरे और उनके बेटे तेजस ठाकरे घर के बाहर आए. जहरीला कोबरा उनके आवास मातोश्री में पानी की टंकी के पीछे पाया गया था. इसके बाद तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी और सांप पकड़ने वाली टीम ने कड़ी मशक्त के बाद जहरीले कोबरा को अपने कब्जे में लिया. सांप पानी की टंकी के पीछे था इसलिए उसे जाल में फंसाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम ने यहा काम कर लिया और चार फीट लंबे कोबरा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.

कोबारा मिलने का मामला रविवार दोपहर 1.30 बजे का था. शिवसैनिकों की नजर इस सांप पर पड़ी थी. इसके उन्होंने तुरंत सांप पकड़ने वाली टीम को इमरजेंसी कॉल की, ताकी सांप को जल्द पकड़ा जा सके.

कोबरा को पकड़ने का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, जो सांप मातोश्री में पाया गया है. वो काफी खतरनाक किस्म का होता है, जिसके काटने के किसी की भी जान सकती है. यह कोबरा प्रजाती का था और चार फीट लंबा था. इसलिए खतरा और भी बढ़ जाता है. इस कोबरा को पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है. जहां सांप पकड़ने वाले लोग हैं और पूर्व सीएम उद्धव, उनके बेटे भी है, लेकिन वह थोड़ा दूर खड़े हुए हैं. यह वीडियो सोश मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- “दिल्ली में सुपर CM बनाना चाहती है BJP, बिल पूरी तरह से असंवैधानिक”, दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान बोले अभिषेक मनु सिंघवी

बरसात की सीजन में निकलते हैं सांप

बता दें बारिश के मौसम में अक्सर सांप घरों और बगीजों में निकल आते हैं. ऐसे में बरसात के मौसम में काफी सावधानी बरतनी चाहिए. हाल ही में एक मामला सामने आया था. इसमें एक शख्स के हेलमेट में ही सांप निकल आया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read