Bharat Express

Lucknow: 3 साल बच्‍ची को छोड़कर फोन पर बात कर रही थी मां, कार सवार रौंदकर भागा, CCTV में कैद हुई दुखद घटना

Lucknow car accident news: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कार सवार तीन साल की बच्ची को रौंदकर भाग निकला. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बजाए प्रदर्शन कर रहे बच्‍ची के परिजनों पर लट्ठ चलाए, जबरन कराया पोस्‍टमॉर्टम.

Lucknow Car Accident

सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के बाहर 3 साल की बच्ची को रौंदकर भागा कार सवार, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, घटना CCTV में कैद

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार ने 3 साल की बच्ची को रौंद डाला, उसके बाद चालक तेजी से कार को भगा ले गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्‍ची की मां और अन्‍य परिजनों ने बच्‍ची के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. वे गुनहगार को सजा देने की मांग कर रहे हैं.

संवाददाता ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात, कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित घसियारी मंडी इलाके की है. जहां सिल्वर हाइट अपार्टमेंट से निकली कार ने तीन साल की मासूम सृष्टि को रौंद दिया. मां किरन उससे कुछ दूरी पर थी, फोन पर बात कर रही थी. कार से बच्ची को कुचले जाने के बाद वह भागी, देखा कि बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी. बच्ची के पास भीड़ जुटते देखकर आस-पास के लोग इकट्‌ठा होने लगे.

आधी रात को पुलिस ने जबरन कराया पोस्टमॉर्टम

बच्‍ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अशोक लाट चौराहे के पास सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. रात 12 बजे के बाद पुलिस ने शव को सड़क से हटाने की कोशिश की, इस दौरान लोग पुलिस पर भड़क गए और पथराव कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ACP कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल के मुताबिक, बच्‍ची के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल के पास लगे CCTV की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Anantnag Encounter: “मेरे बेटे ने देश के लिए शहादत दी, मैं आज रोऊंगी नहीं…”, एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर आशीष की मां

मामा के घर घूमने आई थी बच्ची

बताया जा रहा है कि जिस बच्‍ची को कार ने रौंदा, वो मां के साथ अपने मामा के घर आई थी. उसके पिता बाराबंकी चंदौली में रहने वाले दुर्गेश गुप्ता दो महीने पहले अपनी पत्नी कंचन और उसे कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी में कंचन के मायके छोड़ गए थे. बुधवार रात करीब 8 बजे बच्‍ची सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही थी. उसी दौरान एक कार बच्‍ची को रौंदते हुए निकल गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read