विपक्षी नेताओं का सरकार पर हमला
Parliament Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. वहीं सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन आप सांसद संजय सिंह को पूरे सेशन के लिए निलंबित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने को लेकर उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. हालांकि, विपक्षी नेताओं का कहना है कि हम संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाते रहेंगे. संजय सिंह पर कार्रवाई होते ही अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.IA के नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं.
आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है, “अगर सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर संजय सिंह को निलंबित किया जाता है, तो हम परेशान नहीं होंगे. हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
‘पीएम ने संसद के बाहर बोलना सही समझा’
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि इस मुद्दे (मणिपुर) को प्रधानमंत्री द्वारा सदन में उपस्थित होने से आसानी से हल किया जा सकता है जिसके वे खुद भी सदस्य हैं और इसके प्रति वह जवाबदेह हैं. हम एक ऐसी स्थिति देख रहे हैं जो इतनी महत्वपूर्ण है कि सरकार के मुख्य कार्यकारी से कम कोई भी इस पर शुरुआत में नहीं बोल सकता है. गृह मंत्री और अन्य लोग अपनी भूमिका निभा सकते हैं, मुझे यकीन है लेकिन प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर मीडिया से बात करना उचित समझा, जब सत्र चल रहे हैं तब यह स्वीकार्य नहीं.
#WATCH मुझे लगता है कि इस मुद्दे(मणिपुर) को प्रधानमंत्री द्वारा सदन में उपस्थित होने से आसानी से हल किया जा सकता है जिसके वे खुद भी सदस्य हैं और इसके प्रति वह जवाबदेह हैं। हम एक ऐसी स्थिति देख रहे हैं जो इतनी महत्वपूर्ण है कि सरकार के मुख्य कार्यकारी से कम कोई भी इस पर शुरुआत में… pic.twitter.com/PW4KrOr0rz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
‘मणिपुर की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही, लेकिन हमारे देश में नहीं’
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में कहा, ”केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि मणिपुर के मसले पर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है. लेकिन, हमारे देश में इस पर चर्चा नहीं हो रही. सरकार इस पर बहस से भाग रही है और यह शर्मनाक है.”
#WATCH | "What more can I say that Manipur is being discussed internationally but not in our country… It is a matter of shame," says Samajwadi Party MP Jaya Bachchan in Parliament. pic.twitter.com/aFVoD11sJY
— ANI (@ANI) July 24, 2023
– भारत एक्सप्रेस