दिल्ली में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद
Delhi Heavy Railfall: उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है. लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच केजरीवाल सरकार ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की ऐलान कर दिया है. 10 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करने इसकी जानकारी दी है. सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि, “दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.”
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी की कैंसिल
दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आई है. वहीं सड़कों पर ट्रैफिक की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. दिल्ली के कई इलाकों में घुटने से भी ज्यादा से पानी भरा हुआ हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस के बाहर भी घुटनों तक भारी भर गया. वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि, “कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई. मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा है. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए हैं. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर problem areas का इंस्पेक्शन करेंगे. सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं.”
कल दिल्ली में 12 घंटे में 126 मिलीमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई। इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है उसका 20% पिछले 24 घंटे में हुई है। बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे… आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से… pic.twitter.com/NiGJH2yPaf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
वहीं दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पिछले 24 घंटों में 150 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है उसका 20% पिछले 24 घंटे में हुई है. बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे. आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी. हमारे अधिकारी इस पर नजर रखे हैं. मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.