Bharat Express

Assembly Elections: “BJP चाहे जीत जाए, लेकिन…”, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर क्यों बोला जमकर हमला?

Mayawati Attack on Congress: दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मायावती जनता से कांग्रेस को हराने की अपील कर रही हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो फाइल)

Assembly Elections: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा है. उन्होंने कांग्रेस पर अपने और अपनी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस के लोग बसपा के बारे में गलत और फर्जी बातें फैला रहे हैं इससे उनके वोटरों को सावधान रहने की जरुरत है. मायावती का कहना है कि इन सभी राज्यों में हमारी पार्टी मजबूती के साथ लड़ रही है. हम अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस अपनी हार को लेकर हताश है. इसलिए वह दुष्प्रचार कर रही है.

दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मायावती जनता से कांग्रेस को हराने की अपील कर रही हैं. इस वीडियो को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

‘बीजेपी भले जीत जाए, लेकिन…’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार तीन ट्वीट करके हमला बोला. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व चाहे भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें.

साम, दाम, दण्ड, भेद का इस्तेमाल करने का आरोप

वहीं बसपा सुप्रीमो ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: “मोदी की गारंटी का मतलब ‘अडानी’ की गारंटी”, राहुल गांधी ने BJP पर जमकर बोला हमला

चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग

मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले.

बता दें कि मायावती की पार्टी इन तीनों ही राज्यों में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. उसने किसी भी पार्टी के गठबंधन नहीं किया है. हालांकि भले बसपा चुनाव लड़ रही हो, लेकिन मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read