पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (फोटो ट्विटर)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) इस समय पंजाब में है. यहां राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही पंजाब पुलिस के संपर्क में थी. इसी बीच मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. होशियारपुर के दसूहा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और उनके गले लग गया. जिस समय यह शख्स राहुल गांधी के पास पहुंचा, उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं मौजूद थे.
राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता हरकत में आए और तुरंत उस शख्स को राहुल गांधी से दूर किया गया. इस घटना के बाद पंजाब में राहुल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा में यह शख्स राहुल गांधी के नजदीक कैसे पहुंच गया.
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा शख्स, लगाया गले |#RahulGandhi #Security #BharatJodoYatra #Hoshiarpur #Punjab pic.twitter.com/3x4GGa2kGk
— Jaya Mishra 🇮🇳 (@anchorjaya) January 17, 2023
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को दो बार लिखी चिट्ठी
पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह को दो पत्र भी लिख चुकी है. कांग्रेस ने चिट्ठी में लिखा था, “सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं. यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिस पर राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना था कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशा0निर्देशों का उल्लंघन किया है.
कांग्रेस नेताओं ने उठाए थे सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के राहुल की सुरक्षा को लेकर ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत नजदीक आ गए, उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं.” उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.