Bharat Express

Rahul Gandhi की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा शख्स, लगा कांग्रेस नेता के गले

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता हरकत में आए और तुरंत उस शख्स को राहुल गांधी से दूर किया गया. इस घटना के पंजाब में राहुल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं.

Rahul Gandhi

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (फोटो ट्विटर)

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) इस समय पंजाब में है. यहां राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही पंजाब पुलिस के संपर्क में थी. इसी बीच मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. होशियारपुर के दसूहा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और उनके गले लग गया. जिस समय यह शख्स राहुल गांधी के पास पहुंचा, उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं मौजूद थे.

राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता हरकत में आए और तुरंत उस शख्स को राहुल गांधी से दूर किया गया. इस घटना के बाद पंजाब में राहुल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा में यह शख्स राहुल गांधी के नजदीक कैसे पहुंच गया.

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को दो बार लिखी चिट्ठी

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह को दो पत्र भी लिख चुकी है. कांग्रेस ने चिट्ठी में लिखा था, “सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं. यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिस पर राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना था कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशा0निर्देशों का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें-   Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन हादसे में 42 शवों की हुई पहचान, क्रैश में जान गंवाने वाले गाजीपुर के 4 युवकों के परिजन काठमांडू रवाना

कांग्रेस नेताओं ने उठाए थे सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के राहुल की सुरक्षा को लेकर ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत नजदीक आ गए, उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं.” उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read