Bharat Express

Bihar: शिवभक्तों से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी, 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

सभी घायलों को इलाज के लिए चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. कई घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन

बिहार के रोहतास जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. गुप्ताधाम जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और 15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस के अनुसार, काराकाट के गेरा चांदी गांव से पिकअप पर सवार 23 श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए गुप्ताधाम जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पहाड़ की सड़क से खाई में गिर गई.

दो महिला सहित तीन लोगों की मौत

चेनारी के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. कई घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़े:- अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत, अगली सुनवाई 17 मार्च को

कौन-कौन हैं घायल

घायलों में लक्ष्मीनर देवी 29 साल, प्रिति कुमारी 17 साल, जूही 23 साल, उमा देवी 27 साल, सूर्यकांती कुमारी 22 साल, दीपू कुमार 10 साल, अंशु कुमार 15 साल, सरस्वती देवी 40 साल, नेहा कुमारी 25 साल, अंजनी कुमार 16 साल, मनीकालो देवी 45 साल, मनोज कुमार 32 साल  एवं अन्य शामिल हैं. सभी घायल काराकाट थाना क्षेत्र के रेड़िया, मुहवारी, तेलारी, लखनौल, गेरा, तुर्की सकला बाजार गांव के हैं. अभी तक दो मृतकों की पहचान हुई है. पिकअप चालक मिथुन दुबे, उम्र-25 साल, थाना- चेनारी एवं लखमुनिया देवी, उम्र-50 साल, ग्राम भैया डेहरी शामिल हैं.

गुप्ताधाम शिव का मंदिर

रोहतास की कैमूर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक गुप्ताधाम में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि के एक सप्ताह पहले से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचना शुरू हो गया है. महाशिवरात्रि पर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. वन विभाग ने धाम तक जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा रखी है. करीब 5 राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Also Read