Bharat Express

Chhattisgarh Exit Poll 2023: BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, जानें किसकी बन सकती है सरकार

Chhattisgar Exit Poll: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा हैं. कई एजेंसियों के सर्वे के नतीजों में किसी कभी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. वहीं कुछ में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

रमन सिंह और भूपेश बघेल

Chhattisgar Exit Poll: तेलंगाना में मतदान समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं. ऐसे में तमाम सर्वे एजेंसियों के सर्वे आना शुरू हो गए. पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. इसके लिए एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. बता दें कि सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही थी और हुआ भी ऐसा भी. सर्वे एजेंसियों के नतीजों के मुताबिक, दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है.

हम आपको कई एजेसियों के नतीजे दिखाएंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों को कितनी सीट मिल रही हैं और किसकी सरकार बन सकती है.

सबसे पहले इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के सर्वे की नतीजे

अगर इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के नतीजों की मानें तो प्रदेश में कांटे की टक्कर जा रही है. हालांकि सरकार किसकी बनेगी ये साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि सर्वे में बहुमत किसी को नहीं मिला है. एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान है. इसके सीट भलें कांग्रेस की ज्यादा हैं, लेकिन सरकार को लेकर पेंच फंस सकता है.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के नतीजे

BJP- 36 से 46

कांग्रेस – 40 से 50

अन्य- 1 से 5

एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के नतीजे

अगर एबीपी न्यूज सी वोटर के नतीजों की मानें तो यहां भी पेंच फंसा हुआ है. यहां भी सरकार किसी की भी साफ नहीं बन रही है. दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर हैं. बहुमत किसी को भी नहीं मिल रहा है. कांग्रेस को 41-53 सीटें मिल रही हैं तो बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं.

BJP- 36 से 48

कांग्रेस – 41 से 53

अन्य- 0 से 4

मैट्रिज़ के सर्वे के नतीजे

वहीं मैट्रिज़ के नतीजों की मानें तो यहां कड़ी टक्कर तो हैं लेकिन सरकार कांग्रेस की बन रही है, क्योंकि कांग्रेस को 44 से 52 सीटें. वहीं बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं.

BJP- 34 से 42

कांग्रेस – 44 से 52

अन्य- 0 से 0

इसके अलावा इंडिया टीवी सीएनएक्स की मानें तो यहां भी कांग्रेस की सरकार बन रही है.

BJP- 30 से 40

कांग्रेस – 46 से 56

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest