नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बरसों से हमले किए जा रहे हैं. उनके निशाने पर अधिकतर पुलिस और सुरक्षाकर्मी होते हैं. (File Photo)
Chhattisgarh Naxal Attack 2024: छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें CRPF के 3 जवान शहीद हो गए. जबकि, 14 अन्य घायल हो गए. सुबह में ये जानकारी सामने आने के बाद अब शाम को सुकमा पुलिस का बयान आया है.
सुकमा एसपी किरण चौहान ने अपने बयान में कहा, “बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में 8-10 नक्सली मारे गए और लगभग 20-30 नक्सली घायल हुए हैं.”
#WATCH छत्तीसगढ़: बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सली हमले में 3 सीआरपीएफ जवानों की मौत और 15 के घायल होने की घटना पर सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया, "…मुठभेड़ में 8-10 नक्सली मारे गए और लगभग 20-30 नक्सली घायल हुए हैं। हमने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप… pic.twitter.com/ZrbFirIPSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया
सुकमा एसपी किरण चौहान ने आगे कहा कि हमने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप स्थापित किया है…” इस बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ का एक ड्रोन वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में नक्सली कमांडर हिड़मा की कंपनी नंबर-1 के नक्सली जवानों को घेरने के लिए पोजीशन लेते दिख रहे हैं.
300 नक्सलियों ने किया था हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में कैंप पर और सर्चिंग कर रहे जवानों पर हिड़मा के इशारे पर लगभग 300 नक्सलियों ने हमला किया था. जगरगुंडा के जिस टेकलगुड़ा में फोर्स ने नया कैंप खोला है, वहां से महज 3 से 4 किमी की दूरी पर ही नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव पूवर्ती है. यह पूरा इलाका हिड़मा के वर्चस्व का है.
यह भी पढ़िए: छत्तीसगढ़ में CRPF कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, घने जंगल में 80 मीटर लंबा सुरंग बनाया