Bharat Express

Chhattisgarh: कांग्रेस की महिला विधायक पर चाकू से जानलेवा हमला, दिनदहाड़े भीड़ के बीच आरोपी ने किया अटैक

Congress MLA Attacked: पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स के हमले में महिला विधायक को कलाई में चोट आई है. दरअसल यहां खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं.

कांग्रेस विधायक छन्नी चंदू साहू पर चाकू से हमला (फोटो ट्विटर)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विधायक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी शख्स ने उन्हें चाकू से मारने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में आरोपी ने विधायक पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गईं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधारा गांव की है. खुजी सीट से विधायक छन्नी चंदू साहू एक समारोह में भाग लेने आयी थीं. इस दौरान नशे में एक शख्स कई लोगों के बीच उन पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है उसकी पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, साहू मंच पर थीं तभी कथित रूप से नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने चाकू से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया, ‘‘साहू की कलाई पर चोट आयी है और उनका छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया जा रहा है.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है.

महिला विधायक की कलाई में चोट

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स के हमले में महिला विधायक को कलाई में चोट आई है. दरअसल यहां खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे. तभी नशेबाज शख्स ने भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों के बीच में उनपर चाकू से हमला बोल दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पीएसओ (PSO) और सुरक्षाकर्मियों ने शराबी को पकड़ लिया और उसे वहां से बाहर लेकर गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से ही वहां हड़कंप मच गया और विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

वहीं इस घटना के बाद से बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं. उसका कहना है कि प्रदेश अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता क्या होगा ?

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read