Bharat Express

कांग्रेस मुसलमानों से झूठी हमदर्दी दिखा रही है, हमारे लोगों को डिटेंशन सेंटर में भेजकर धोखा दिया- बदरुद्दीन अजमल

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.

Badruddin Ajmal rahul gandhi muslim

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल. (इनसेट में मुस्लिम समुदाय. नीचे- कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी)

Political news today: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. अजमल ने असम के एक कार्यक्रम में दावा किया कि कांग्रेस मुस्लिम आबादी के प्रति झूठी हमदर्दी दिखा रही है. अजमल के मुताबिक, केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता गंवाने के बाद अब कांग्रेस नेताओं के सुर बदल रहे हैं.

बता दें कि बदरुद्दीन अजमल पिछले कुछ दिनों में असम के धुबरी में अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. बीती रात ऐसे ही एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ”यह कांग्रेस पार्टी ही थी, जिसने डिटेंशन सेंटर बनाए और मुस्लिम लोगों को वहां भेजा.”

 AIUDF chief Badruddin Ajmal

इस बार चुनाव में कांग्रेस की हालत और खराब होगी- AIUDF के चीफ

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बदरुद्दीन अजमल बोले- “उन्होंने 60 साल तक मुसलमानों को धोखा दिया है. हमें विदेशी करार दिया गया, मुसलमानों के लिए एक के बाद एक डिटेंशन सेंटर बनाए गए.” उन्होंने कहा, ”सत्ता गंवाने के बाद अब कांग्रेस नेताओं के सुर बदल रहे हैं…अब उन्‍हें हम याद आ रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा, इस बार चुनाव में कांग्रेस की हालत और खराब होगी.”

‘इंडिया अलायंस एक क्लब है, जो लंबे समय तक नहीं टिकेगा’

बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ अलायंस पर भी निशाना साधा. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) अजमल ने कहा, “मैंने पहले कहा था कि यह एक क्लब है, जो लंबे समय तक नहीं टिकेगा. तब वे मेरे खिलाफ गरजे, लेकिन अब हम देख रहे हैं कि अब कोई अलायंस नहीं है.”

बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ”कांग्रेस के अलावा कोई और नहीं है, ममता बनर्जी भी इनका अलायंस छोड़ रही हैं.” उन्‍होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.”

कांग्रेस के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ी थी एआईयूडीएफ

गौरतलब हो कि एआईयूडीएफ मुस्लिमों का वही दल है, जिसने कांग्रेस संग गठबंधन किया था और 2021 के विधानसभा चुनाव में असम में भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनावी हार के बाद कांग्रेस ने अजमल बदरुद्दीन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए एआईयूडीएफ से गठबंधन तोड़ दिया.

यह भी पढ़िए: जहां दुर्योधन ने पांडवों के लिए बनवाया था लाक्षागृह, वो जमीन होगी अतिक्रमण-मुक्त? बागपत न्यायालय का आया फैसला- हिंदू पक्ष को अधिकार, बदरुद्दीन की दरगाह अवैध!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read