Bharat Express

Covid 19 new Cases: कोरोना ने फिर बढ़ा दी टेंशन, पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की गई जान, इन राज्यों की सबसे ज्यादा हालात गंभीर

COVID 19: हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में 298 नए मरीजों में से 172 केवल बेंगलुरु से ही सामने आए हैं. यहां अभी तक 704 एक्टिव मामले हैं.

Corona

प्रतीकात्मक तस्वीर

COVID 19: देशभर में फैलते कोरोना ने एक बार फिर साल 2020 की याद दिला दी है. आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 761 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 12 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 4334 संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. कर्नाटक, केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केरल में तो 5 लोगों ने मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 शख्स की मौत दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि मौजूदा समय में कर्नाटक में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. प्रदेश में 298 नए मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 4 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना फैलने की दर 3.46 फीसदी से बढ़कर 3.82 फीसदी पहुंच गई हैं.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में 298 नए मरीजों में से 172 केवल बेंगलुरु से ही सामने आए हैं. यहां अभी तक 704 एक्टिव मामले हैं. बेंगलुरु शहर के बाद हसन, मैसूरु और दक्षिण कन्नड़ में मामले सामने आए हैं. चामराजनगर से 8, बल्लारी और कोप्पाला में 6 से 3, तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 सक्रिय मामले मिले हैं. कर्नाटक के बाद केरल और महाराष्ट्र में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के 78 केस मिले. अब तक यहां 110 मरीज मिल चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 171 नए केस दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-  PM मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरों से मालदीव को लगेगा बड़ा झटका, जानें कैसे

WHO ने किया अलर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए COVID-19 स्ट्रेन JN.1 को के बारे में बताया है. स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी कहा कि इससे वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है. WHO ने कहा कि JN.1 वैरिएंट को पहले BA.2.86 सबलाइनेज के हिस्से के रूप में रुचि के वैरिएंट (VOI) के रूप में वर्गीकृत किया गया था, मूल वंशावली जिसे VOI के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read