Bharat Express

JN.1 Variant In Delhi: दिल्ली में मिला कोरोनावायरस के नए वैरिएंट JN.1 का मरीज, देश में 100 के पार पहुंचा ऐसे मामलों का आंकड़ा

Covid 19 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए हैं.

covid-19

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने अब दिल्ली में भी दस्तक दे दी है.

Covid 19 JN.1 Variant In Delhi: कोरोना महामारी नए साल की शुरुआत से पहले फिर से फैलने लगी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस का नया वैरिएंट JN.1 अब तक कई देशों में मिल चुका है. भारत में भी इसके संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. आज दिल्ली में भी इससे पीड़ित एक मरीज की पहचान की गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि प्रांत में कोरोनावायरस ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 3 सैंपल्स भेजे गए थे. जिनमें से एक JN.1 और दो ओमिक्रॉन के केस मिले हैं.’ पूरी देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोनावायरस के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

image

देश में एक्टिव केसेस की संख्या 4,093 हुई

अब देशभर में कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या 4,093 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं. इस बीच कोरोनावायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, शाम को दिल्ली में भी एक केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 26 दिसंबर तक देशभर में कोविड के नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है.

यह भी पढ़िए: देश के 7 राज्यों में फैला JN.1 सब वेरिएंट, 24 घंटे में 529 नए मरीज, 3 की मौत, जानें कैसे हैं हालात

JN.1 के सबसे ज्यादा मामले इस राज्य में

अब तक नए वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा में पाए गए हैं. जहां 34 नए मामले सामने आए हैं. इसी तरह कर्नाटक में 10, केरल में 8, महाराष्ट्र से 7, राजस्थान से 5, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो मरीज मिले हैं. गुजरात में JN.1 वेरिएंट के अब तक 34 केस सामने आ चुके हैं. यह वायरस अब तक देश के 7 राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read