सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों को दिया कंधा (फोटो ट्विटर)
CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के पास हुए नक्सली हमले में 10 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इन सभी जवानों की आज शवयात्रा निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी जवानों की शवयात्रा में शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम ने शहीदों के पार्थिव शव को कंधा दिया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम भूपेश बघेल अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर जवानों को नम करने के लिए पहुंचे थे.
सीएम ने कहा कि, ‘मैं 10 डीआरजी जवानों और एक ड्राइवर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसमें शामिल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो समर्पण करना चाहते हैं उन्हें समर्पण कर देना चाहिए.’ इसके अलावा सीएम ने जवानों को परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में शहीद 10 DRG के जवानों और एक चालक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी. जवानों के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. #jawan #naxalattack #chattisgarh #dantewada #soldiermartyr #iedblast #bhupeshbaghel #congress #bjp… pic.twitter.com/UsUwVqduyX
— Bharat Express (@BhaaratExpress) April 27, 2023
‘एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था’
सीएम बघेल दंतेवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी.”
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "घटना बड़ी है, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी".#jawan #naxalattack #chattisgarh #dantewada #soldiermartyr #iedblast #bhupeshbaghel #congress #bjp @bhupeshbaghel pic.twitter.com/FW8bgGxO0M
— Bharat Express (@BhaaratExpress) April 27, 2023
श्रद्धांजलि के समय कई मंत्री और सांसद रहे मौजूद
इस अवसर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, सांसद फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक विक्रम मडांवी, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., कलेक्टर विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
शहीदों के किए अंतिम दर्शन
पुलिस लाइन कार्ली में जैसे की शहीदों के शव अंतिम दर्शन के लिए रखे गए. वहां मौजूद परिजन फूट-फूट कर रोने लगे. शहीद के परिजनों का हाल देखखर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. कई पुलिसकर्मी भी भावुक दिखाई दिए.