Bharat Express

Delhi Rain: दिल्ली में बादल और बूंदाबांदी के बाद छंटा कोहरा, बढ़ी ठंड, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

Delhi NCR Rain Today, IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्‍ली में बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश की संभावना जताई है. आज न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Delhi NCR Weather:

Delhi Rain:  दिल्‍ली-NCR में आज घने कोहरे से राहत मिली है. बुधवार रात से ही हवाओं की तेज रफ्तार और छिटपुट बूंदाबांदी का भी दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्‍ली में बादल छाए रह सकते है. मध्यम कोहरा का असर भी देखने को मिल सकता है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.  स्काईमेट कि माने तो  12 व 13 जनवरी को दिल्ली समेत पंजाब व हरियाणा के कई इलाको में हल्की बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो 15 जनवरी के बाद शीतलहर की वापसी हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को प्रदूषण बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय हवाओं में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी वजह से प्रदूषण मेंभी हवाओं के साथ उतार चढ़ाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Jio True 5G: तमिलनाडु के इन 6 शहरों में शुरू हुई ट्रू 5जी सर्विस, 101 शहरों में सेवा लॉन्च कर जियो ने बनाया रिकॉर्ड

पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, हिमाचल में बारिश की स्थिति

मौसम में हुए बदलाव और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन के पारे में इजाफा देखने को मिलेगा. इन दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो पाकिस्तान को क्रॉस करके कश्मीर की ओर बढ़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हवा में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर, हिमाचल समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश की स्थिति हो सकती है. इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है.

आज और कल फिर करेगा परेशान प्रदूषण

आईआईटीएम पुणे के एक रिर्सच के मुताबिक, 12 और 13 जनवरी को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. इसकी स्थिति बेहद खराब ही बना रहने वाली है.  वहीं 14 जनवरी को इसमें हल्का सुधार देखने को मिल सकता है.  जिसके बाद छह दिनों तक लगातार प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब की स्थिति में देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण में सुधार हो सकता है. लेकिन यह बेहद खराब ही बना रहने वाला है.

Also Read