Bharat Express

UP News: पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने रखी सिर पर जूते की पोटली, समाज को एकत्रित करने के लिए दिया ये संदेश, वीडियो वायरल

Sudhakar kashyap: पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप बताया कि “आगामी 16 मार्च से वह अपने समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर गंगा जल यात्रा निकालेंगे.”

Sudhakar KAshyap

पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप (फोटो ट्विटर)

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप सिर पर जूते की पोटली रखे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल ऐसा करके वह कश्यप समाज को आरक्षण मिलने तक एकजुट होने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि गांव लकड़संधा में कश्यप समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया था. इस दौरान कश्यप समाज के हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे तभी उन्होंने समाज को एकत्रित होने का संदेश दिया. यह देखकर पंचायत में समाज के लोग आश्चर्य चकित रह गए.

जूते की सिर पर पोटरी रख कर दिया भाषण

पूर्व मंत्री और कश्यप समाज के बड़े नेता सुधाकर कश्यप ने सिर पर पोटली रख कर भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कश्यप समाज को एकत्रित करने की अपील करते हुए कहा कि “कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ा हो, वो आरक्षण तक एक हो जाए मेरे समाज को आरक्षण मिल जाये में तो यही चाहता हूं.” उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज कश्यप समाज की जो पंचायत हुई, उसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोग थे. पंचायत में आरक्षण का मुद्दा था, जो हम सभी दलों के नेताओ का ये विचार विमर्श हुआ था कि आरक्षण किस तरह हासिल किया जाए, उसी के लिए पंचायत की गई.”

यह भी पढ़ें-   Delhi: जासूसी के आरोप में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी

‘हमारे समाज के साथ धोखा हुआ है’

सुधाकर कश्यप ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि “हमारे समाज के साथ धोखा किया जा रहा है. धोखे के चलते हमने निर्णय लिया है क्योंकि मेरी जाति के लोग और मेरी आत्मा ही मुझे खुद धिक्कार रही है, कि मैं 18 साल से अपने समाज की सेवा करता आ रहा हूं. 18 साल पहले जहां छोड़ा था, आज भी वहीं है. आज तक आरक्षण नही मिला.”

16 मार्च से शुरू होगी गंगा जल यात्रा

पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप बताया कि आगामी 16 मार्च से वह गंगा जल यात्रा निकालेंगे. कश्यप समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर निकाले जाने वाली गंगा यात्रा हरिद्वार के महर्षि कश्यप घाट से प्रारंभ होगी.  जिसका नारा होगा “आरक्षण दो तो गंगाजल लो, आरक्षण नहीं तो गंगाजल भी नहीं”.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read