Bharat Express

Heavy Rain In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, सड़कों पर जाम और जलभराव, 31 जुलाई जैसा हाल

Heavy Rain In Delhi NCR : आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दोपहर से खूब बरसात हो रही है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है.

Heavy rain in delhi Noida

दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश

Heavy Rain In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर बाद बारिश हुई. सुबह से ही आसमान में हल्के-हल्के बादल छाए हुए थे. दोपहर करीब ढाई बजे से बूंदें बरसने लगीं. तीन बजे मूसलाधार बरसात हुई. इस दौरान नोएडा के कई इलाकों में सड़कें पानी से लबा-लब हो गईं. राह चलते लोग तेज बारिश से बचने के लिए जहां-तहां रुके.

नोएडा का रोड-जी ब्लॉक इस तरह से पानी में डूब गया. ऐसी ही स्थिति जी-70 से जी-50 तक और जी-39 से जी-29 तक देखी गई.

Weather: Rain in Delhi

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में बारिश हो रही है. हालांकि, आज दोपहर के बाद कई इलाकों में तेज बरसात शुरू हो गई. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में हुई बारिश के बाद सड़कें पानी में डूबी नजर आईं.

Heavy rain in Noida

अब बाजार बंद हो गए हैं और आधे रास्तों में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले इस इलाके में 31 जुलाई की शाम को भी भारी बरसात हुई थी. उस दिन देर रात तक बूंदें बरसती रहीं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सुभाष चौक पर जलभराव का दृश्य.

नोएडा में होती बारिश का वीडियो-

दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के बाद जलभराव-

X.com पर मौसम के अपडेट्स देने वाले एक हैंडिल पर बताया गया कि दिल्ली, गुड़गांव और आसपास के हिस्सों में तीव्र बारिश के कारण जल-जमाव होगा. साथ ही 2-6 घंटों में नोएडा, दिल्ली और आसपास के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश की संभावना है. यह अनुमान सही साबित हुआ.

आज एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली.

Heavy rain in Noida
नोएडा में बारिश का नजारा.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read