Bharat Express

IT Raid: यूपी के इस यू-ट्यूबर ने वीडियो से कमाए 1 करोड़ रुपये, घर पर पड़ गया इनकम टैक्स का छापा

Income Tax Raid Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक यूट्यूबर के घर पर छापा पड़ा. वहां से 24 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ. आयकर विभाग के अधिकारियों नें रकम जब्त कर ली है. इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

bareilly youtuber raid

Bareilly News: यूट्यूबर तस्लीम बरेली के नवाबगंज के गांव मिलक पिछवाड़ा का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से ट्रेंडिंग हब 3.0 के नाम से यूट्यूब चैनल चला रहा था.

Income Tax Raid Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक यू-ट्यूबर के घर पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर के घर से विभाग को 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. फिलहाल, मामले में जांच-पड़ताल भी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीम नाम के शख्स पर अवैध तरीके से पैसे कमाने का आरोप है. जबकि, तस्लीम का कहना है कि उन्होंने यह पैसे यू-ट्यूब के जरिए कमाए हैं.

तस्लीम ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ नाम से एक यू-ट्यूब (YouTube) चैनल चलाते हैं. यह चैनल विशेष तौर पर सिर्फ शेयर बाजार के ट्रेंड पर आधारित है और तस्लीम बाजार से संबंधित घटनाओं पर ही वीडियो बनाते हैं. उनके चैनल के काफी संख्या में फॉलोवर्स भी हैं. परिवार का कहना है कि तस्लीम की यू-ट्यूब से कुल कमाई 1.2 करोड़ रुपये थी. जिसमें से उन्होंने बतौर टैक्स 4 लाख रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया था.

यह भी पढ़ें: “सीमा के लिए छोड़ दी थी मैंने पहली बीवी, अभी भी करता हूं प्यार”, गुलाम हैदर ने की पाकिस्तान लौट आने की अपील

‘बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है’

परिवार ने आयकर विभाग की छापेमारी को साजिश बताया है. तस्लीम की मां का कहना है कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. वह अपनी मेहनत से काम करता है और पैसे कमाता है. हालांकि, आयकर विभाग इस बात की भी दस्तीक कर रहा है कि टैक्स फाइलिंग में गड़बड़ी जानबूझकर की गई है या फिर जानकारी के अभाव में तस्लीम की तरफ से किया गया है.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read