Bharat Express

Independence day 2023: लाल किले पर स्वतंत्रता समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ? सामने आई बड़ी वजह

Mallikarjun Kharge on not reach lal qila: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से समारोह में नहीं पहुंचने की कोई जानकारी नहीं सामने आयी है और न ही पार्टी के तरफ से कुछ आधिकारिक तौर पर बताया गया है.

Mallikarjun Kharge (2)

कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)

Independence day 2023: पूरा देश का आज आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर जश्न मना रहा है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले के प्रचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर तमाम खास महमानों को आमंत्रित किया गया था. समारोह में सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टीस डी.वाई चंद्रचूड़, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद से ही उनका समारोह में न शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

समारोह के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे की कुर्सी खाली दिखी रही थी. तभी से उनके न पहुंचने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष समारोह में क्यों शामिल नहीं पाए ?

समारोह में शामिल नहीं होने यह वजह बतायी गई

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से समारोह में नहीं पहुंचने की कोई जानकारी नहीं सामने आयी है और न ही पार्टी के तरफ से कुछ आधिकारिक तौर पर बताया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खड़गे के लाल किले पर नहीं पहुंचने की वजह सुरक्षा कारण बताया जा रहा है, क्योंकि उनको अपने घर और पार्टी दफ्तर में भी झंडा फहराना था. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. यही वजह है कि वह लाल किला नहीं पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें-  “मणिपुर से लगातार शांति की खबर”, लाल किले से संबोधन में पीएम मोदी ने जानिए और क्या कहा

बता दें कि खड़गे स्वतंत्रता समारोह में शामिल तो नहीं हुए, लेकिन उन्होंने ट्वीट के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जरुर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है. हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे. जय हिन्द”.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read