Bharat Express

IndiGo Flight में गर्मी का कहर, पेपर से हवा और टिशू से पसीना पोंछते हुए दिखाई दिए यात्री, कांग्रेस नेता ने Video शेयर कर बताया पूरा हाल

Indigo Flight No AC: कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने फ्लाइट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यात्रा कर रहे यात्री टिशू पेपर से पसीने पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है.

इंडिगो फ्लाइट में गर्मी से परेशान लोग (फोटो ट्विटर)

IndiGo Flight: इंडिगो फ्लाइट बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है. आए दिन फ्लाइट से जुड़े नए-नए मामले सामने आते हैं. वहीं फिर एक और मामला सामने आया गया है. कांग्रेस नेता ने अपने इंडिगो फ्लाइट के खराब अनुभव को शेयर किया है. पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja ) ने 5 अगस्त को फ्लाइट में यात्रा की थी. इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने चंडीगढ़ से जयपुर तक की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि 90 मिनट बगैर एसी (AC) के 90 मिनट की यात्रा लोगों के लिए बहुत मुश्किलभरी रही. फ्लाइट में बगैर एसी के लोगों की गर्मी का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने फ्लाइट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यात्रा कर रहे यात्री टिशू पेपर से पसीने पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है और लोग अभी अपनी इस प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

‘पूरे रास्ते नहीं चला एसी, यात्री होते रहे परेशान’

अमरिंदर सिंह ने इंडिगो की 6E7261 फ्लाइट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि, “पहले तो यात्रियों को 10-15 मिनट चिलचिलाती धूप में लाइन में इंतजार करवाया गया और फिर बगैर एसी के ही फ्लाइट को टेकऑप कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने बताया कि फ्लाइट में टेक ऑफ करने से लेकर लैंडिंग करने तक एसी नहीं चला और पूरी यात्रा के दौरान यात्री परेशान होते रहे.” उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा, बल्कि एयर होस्टेस बड़े आराम से लोगों को पसीना पोंछने के लिए टिशू पेपर बांट रही थीं. अमरिंदर सिंह राजा ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को ट्विटर पर टैग करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया और सख्त एक्शन लेने की मांग की.

यह भी पढ़ें- चंदा कोचर ने कैसे अपने पद का फायदा उठाते हुए ICICI बैंक को लगा दिया करोड़ों का चुना, जानिए CBI ने अपनी चार्जशीट में क्या कहा ?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री फ्लाइट में पेपर, कॉपी या किसी और चीज से हवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ एक एयर होस्टेज को यात्रियों को टिशू बांटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर ऐसा लगा रहा है कि फ्लाइट सच में गर्मी हो रही हो.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read