Bharat Express

Kerala: “हमास के नेता की बैठक पर मूक दर्शक बनी लेफ्ट सरकार”, जेपी नड्डा ने CM पिनराई पर बोला हमला, कहा- बम धमाके के लिए…

JP Nadda in Keral: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी अभी से वहां अपने पैर मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसलिए उन्होंने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है.

BJP JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (फोटो फाइल)

Kerala: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भारत में अब सियासत गहरी होती जा रही है. सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल में एक रैली की. इस रैली में उन्होंने लेफ्ट की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केरल में प्रार्थना सभा में हुए बम धमाकों को लेकर सीएम पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) सरकार पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि लेफ्ट सरकार कट्टरपंथियों के प्रति नरम रूख अपनाती है, जिसकी वजह से ये हमला हुआ है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी अभी से वहां अपने पैर मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसलिए उन्होंने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है.

हमास के नेता रैली पर मूक दर्शक बनी सरकार

एनडीए की एक रैली में जेपी नड्डा ने कहा कि जब हमास के एक नेता ने केरल में आयोजित एक डिजिटल बैठक को संबोधित किया तो वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने इस रोकने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि पिनराई विजयन के नेतृत्व में कुप्रबंधन साफ दिखाई देता है. बता दें कि कोच्चि के निकट कलमस्सेरी में एक प्रार्थना सभा से पहले बम धमाका हुआ था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. यहां ईसाई समुदाय के यहोवा के साक्षी संप्रदाय की प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था.

यह भी पढ़ें- Qatar में 8 भारतीयों को मिली सजा-ए-मौत, पीड़ित परिवारों से मिलकर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- रिहाई के लिए करेंगे सारे प्रयास

घोटाले को लेकर भी सरकार पर बोला हमला

जेपी ने प्रदेश में घोटलों को लेकर भी हमला बोला. उन्होंन कहा कि केरल की कॉपरेविट बैंक घोटाले में भी पिनराई सरकार शामिल हैं. इसके मंत्री से लेकर पूर्व मंत्री घोटाला किया है. जिसके चलते कई लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘‘हम सभी पिनराई विजयन की सरकार के कुशासन की समस्याओं को उठाने, वर्तमान प्रशासन में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार पर बात करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. हमारा सामूहिक लक्ष्य केरल में समृद्धि, विकास और सुशासन लाने के हमारे प्रयासों में एकजुटता प्रदर्शित करना है.’

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read