Bharat Express

Karnatka Election 2023: इन आंकड़ों ने बढ़ा दी BJP की टेंशन, कांग्रेस को हो सकता है बंपर फायदा, जानिए- ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे

C voter Karnataka Opinion Poll- ओपिनियन पोल में लोगों से सवाल किया गया कि वह प्रदेश में बोम्मई सरकार के काम से खुश है या नाराज. तो लोगों ने इसका जो जवाब दिया वह वाकयी में बीजेपी को टेंशन में डाल सकता हैं.

Karnatka Election

सी-वोटर सर्वे के ओपनिंग पोल में कांग्रेस को फायदा

Karnatka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हालिस करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान में उतर कर जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है. कर्नाटक का रण बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोर्चा संभाला हुआ है. कर्नाटक चुनाव अब काफी दिलचस्प हो गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक का चुनाव कांग्रेस के लिए जीतना बेहद जरुरी है. अगर कांग्रेस इस चुनाव को जीतती है तो उसे 2024 की लड़ाई की तैयारी करने के लिए मजबूती मिलेगी.

वहीं दूसरी तरफ इस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर (C Voter Opinion Poll) के साथ मिलकर मेगा ओपिनियन पोल किया और सवाल किया गया कि लोग प्रदेश में बोम्मई सरकार के काम से खुश है या नाराज. इसके जवाब में काफी चौंकाने वाले नतीजे आए. जो वाकयी में बीजेपी को टेंशन में डाल सकते हैं.

बोम्मई सरकार से खुश नहीं है जनता ?

लोगों से जब सवाल किया गया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने काम कैसा किया है? इस पर 29 फीसदी लोगों ने कहा- बोम्मई सरकार ने काम अच्छा किया है, 19 फीसदी लोगों ने कहा कि काम औसत है, लेकिन सबसे ज्यादा 52 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बोम्मई सरकार ने काम सही नहीं किया है. ये आंकड़े बीजेपी टेंशन जरुर बढ़ाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- काशी की तर्ज पर बिठुर से गंगा बैराज तक क्रूज और सी प्लेन चलाने की तैयारी, जानें क्या है प्लान ?

कौन है सीएम फेस के लिए पहली पसंद ?

लोगों से जब पूछा गाया कि मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन हैं ? तो इसके जवाब में भी बसवराज बोम्मई सरकार की टेंशन कम नहीं हुई, क्योंकि यहां 31 फीसदी लोगों ने बोम्मई को सीएम का पसंदीता चेहरा बताया, वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया को 41 प्रतिशत लोगों ने सीएम फेस के लिए पसंद किया. इसके अलावा कुमारस्वामी को 22 फीसदी, डीके शिवकुमार को 3 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी लोगों ने पसंद बताया. इन आंकड़ों के बाद से बीजेपी की चिंता बढ़ गयी है. वहीं कांग्रेस के सत्ता में वापसी करने के आसार लग रहे हैं. अगर ऐसा है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी बात होने वाली है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read