काशी में पीएम मोदी
Kashi Tamil Sangamam In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में हैं. उन्होंने हजारों तमिलवासियों की मौजूदगी में काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन किया. यहां पीएम मोदी के भाषण में पहली बार AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया. पीएम ने कहा- तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना. इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच जो प्रेम है, जो संबंध है वो अलग भी है और अद्वितीय भी है.
पीएम मोदी ने कहा, “…एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ये भावना तब भी दिखी जब हम संसद के नए भवन में दाखिल हुए. नए संसद भवन में सेनगोल स्थापित किया गया. अधीनम के संतों के मार्गदर्शन में, यही सेनगोल 1947 में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बना…”
एक नया प्रयोग- AI से भाषण का तमिल अनुवाद किया गया
आज काशी तमिल संगमम् में पीएम के भाषण में एक नया प्रयोग हुआ. तमिल भाषा समझने वाले दर्शकों के लिए भाषिनी के माध्यम से एक साथ AI आधारित तमिल अनुवाद किया गया. इसकी बहुत सराहना हुई. काशी तमिल संगमम् में शामिल होने के लिए तमिल श्रद्धालुओं का पहला दल ‘गंगा’ रविवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर डमरू के वादन संग उनका स्वागत किया गया. यहां से तमिल श्रद्धालु सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर गए. जहां सभी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर लैंड हुआ. यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का हजारों लोगों ने अभिवादन किया. लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए, साथ ही जयश्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए. शाम को पीएम मोदी काशी तमिल संगमम् के आयोजन में पहुंचे.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा- “मैं तमिलनाडु के सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करता हूं. कार्तिक माह में काशी तमिल संगमम् का आयोजन पीएम मोदी के विजन का परिणाम है. आज दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है.” बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कल काशी में 19 हजार 155 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण, जबकि 6575.61 करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का शुभारंभ शामिल है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.