Bharat Express

Kerala Blast: बम ब्लास्ट मामले में डॉमिनिक मार्टिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, UAPA समेत इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

Dominic Martin Arrest: पुलिस हमले के आरोपी मार्टिन के सरेंडर के बाद से ही पूछताछ कर रही है. इसके अलाव कई अलग-अलग अन्य एंगलों से मामले की जांच की जा रही है.

केरल बम धमाकों का आरोपी गिरफ्तार

Kerala Blasts News: केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों के आरोपी डॉमिनिक मार्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान यह धमाका हुआ था. हालांकि हमले के बाद डॉमिनिक मार्टिन ने खुद पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया था. अब पुलिस ने आरोपी के ऊपर यूएपीए (UAPA)और एक्सप्लोसिव एक्ट से जुड़ी धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि मार्टिन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर केरल में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया. बताया कि कलामासेरी में लगातार तीन धमाके हुए थे. इस ब्लास्ट में एक 12 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

कोच्चि में हुए धमाकों के बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं. केरल के अलावा यूपी और  दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर अब सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी ने लेफ्ट की विजयन सरकार पर निशाना साधा है.

हमास के नेता ने संबोधन पर पुलिस करेगी जांच

पुलिस हमले के आरोपी मार्टिन के सरेंडर के बाद से ही पूछताछ कर रही है. इसके अलाव कई अलग-अलग अन्य एंगलों से मामले की जांच की जा रही है. वहीं सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि जांच सही ढंग से चल रही है. उन्होंने आज सोमवार को अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में हाल में आयोजित इस्लामी समूह के कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से हमास नेता की ओर से कथित तौर पर संबोधित करने की जांच पुलिस करेगी और अगर कुछ भी गलत हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Qatar में 8 भारतीयों को मिली सजा-ए-मौत, पीड़ित परिवारों से मिलकर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- रिहाई के लिए करेंगे सारे प्रयास

बीजेपी ने बोला हमला

वहीं बीजेपी ने प्रदेश में हमास के नेता को ऑनलाइन संबोधन के मामले में सीएम विजयन पर हमला बोला था. जेपी नड्डा ने कहा था कि लेफ्ट सरकार कट्टरपंथियों के प्रति नरम रूख अपनाती है, जिसकी वजह से ये हमला हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमास के नेता के संबोधन पर वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने इस रोकने के लिए कुछ नहीं किया. पिनराई विजयन के नेतृत्व में कुप्रबंधन साफ दिखाई देता है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read