Bharat Express

Lal Krishna Advani Birthday: 96 साल के हुए आडवाणी, PM मोदी ने घर पहुंचकर दी जन्‍मदिन की बधाई- VIDEO

PM Modi Meets LK Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई.

PM Modi Meets LK Advani

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है, पीएम उन्हें बधाई देने पहुंचे.

Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का आज (8 नवंबर को) जन्मदिन है. आडवाणी अब 96 साल के हो गए हैं. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उन्‍हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी और आडवाणी की मुलाकात का वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर कैसे भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को ‘X’ पर पोस्ट करके भी उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

‘आडवाणी के योगदान से हमारा देश मजबूत हुआ’

आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लालकृष्ण आडवाणी ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, जिन्होंने बड़ा योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है. इनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं इनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहेंगे.’

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी ने नीतीश के बयान को भद्दा बताया: गुना में कहा- घमंडिया गठबंधन के बड़े नेता कितना नीचे गिरेंगे, देश का अपमान करा रहे

बीजेपी के इन नेताओं ने भी दी आडवाणी को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी. राजनाथा सिंह ने ट्वीट कर कहा- “भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत, लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारतीय राजनीति के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी को भी बहुत मजबूती दी है.”

सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणीजी का योगदान अप्रतिम है. मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घजीवी होने की कामना करता हूं.” वहीं, नितिन गडकरी ने कहा- “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इन्‍होंने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read