Bharat Express

Himachal Pradesh: कुदरत का कहर; शिमला में शिव मंदिर समेत दो जगह हुई लैंडस्लाइड, कई लोग मलबे में दबे, 24 घंटों में 21 लोगों की मौत

Landslide on Shiv Mandir: जानकारी के मुताबिक, शिमला में दो जगहों पर लैंड स्लाइड हुई है. समरिहल और फागली में लैंडस्लाइन होने के वजह से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

शिमला में दो जगहों पर लैंड स्लाइड (फोटो ट्विटर)

Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जमकर बरस रहा है. सुबह से ही यहां दिल दहला देने वाले हादसे हो रहे हैं. पहले प्रदेश के सोलन में बादल फटने की खबर सामने आई तो वहीं अब शिमला में लैंडस्लाइड हुई है. इस भूस्खलन में एक मंदिर की इमारत में क्षतिग्रस्त भी हो गई, जिसके चलते यहां अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य कर रही है. इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री सुक्खू और राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, शिमला में दो जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है. समरिहल और फागली में लैंडस्लाइन होने के वजह से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 80 से ज्यादा लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

मंदिर भूस्खलन में दो लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, समरिहल के पास शिव बौड़ी मंदिर पर हुए भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई है और कुछ शव मलबे से निकाले गए हैं. इनमें दो बच्चे भी हैं. वहीं फागली में हुए लैंड स्लाइड में 3 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोग सुबह यहां मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान यहां लैंड स्लाइड हो गई और कई लोग मलबे में दब गए.

24 घंटों में 21 लोगों की मौत

वहीं बारिश से प्रभावित शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निरीक्षण किया. इस दैरान उन्होंने कहा कि- 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.

’10-15 लोग अभी भी मलबे’

प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यहां मलबे के नीचे से कुछ शव निकाले गए हैं, 10-15 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। खराब मौसम के कारण मंडी जिले में 12-15 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- पत्नी को लाखों रुपये का लोन लेकर करायी नर्सिंग की ट्रेनिंग, नर्स बनने बाद बोली- “मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी देख लो”

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read