दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
CM Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में पेंच फंसा दिया है. सभी विपक्षी दलों की बैठक 19 दिसंबर को होने जा रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज पंजाब के बठिंडा में विकास क्रांति रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ सीएम भगवंत मान भी रहे. अरविंद केजरीवाल ने बठिंडा के लिए 1125 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इस मौके पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके बाद उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस को भी अपने आड़े हाथों ले लिया.
19 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है. इसके बाद अब ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ सकता है.
सभी 13 सीटें हमें दे दीजिए- केजरीवाल
जानकारी के मुताबिक, 19 दिसंबर की विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले ही केजरीवाल ने पंजाब में कहा है कि सभी 13 सीटें हमें दे दीजिए और हमारे हाथ मजबूत कीजिए. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में चुनाव लड़ा और जनता ने हमें प्यार देते हुए 117 में से 92 सीटें दी. अब यहां दूसरी पार्टियों को लग रहा है कि इनकी यहां नौकरी चली गई है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि अब मेरा दिल कह रहा है कि अगली बार हमें 110 से ज्यादा सीटें आएंगी. पंजाब में जिस तरह हर आदमी के घर में खुशी छाई हुई है, हर आदमी को फायदा हो रहा है. आप सभी 13 सीटें हमें दे दीजिए और हमारे हाथ मजबूत कीजिए.
पंजाब के बठिंडा में आज ₹1125 करोड़ की विकास योजनाओं की शुरुआत हुई। बठिंडा के लोगों के साथ “विकास क्रांति रैली” में CM @ArvindKejriwal और CM @BhagwantMann l LIVE #VikasKrantiRally https://t.co/iaX9lQMkb0
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2023
अकाली, बीजेपी और कांग्रेस पर हमला
केजरीवाल ने आगे कहा कि मान सरकार बठिंडा के लिए 11 हजार से ज्यादा (1125) करोड़ का पैकेज लेकर आई है. 75 साल में क्या कभी अकाली-बीजेपी, और कांग्रेस की सरकार ने एक साथ इतना पैकेज दिया ? हमने गुरदासपुर को 1850 करोड़, होशियारपुर को 850 करोड़ का पैकेज दे चुके हैं. अब पंजाब के कोने कोने का विकास होगा. उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार अब तक पंजाब में 42,000 सरकारी नौकरी दे चुकी है. क्या कभी अकाली-BJP सरकार और कांग्रेस सरकार ने बिना पैसे, सिफ़ारिश के नौकरियां दी हैं ?
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं- एक काम बता दो जो 75 साल में अकाली – BJP सरकार और Congress सरकार ने किया हो ? आज आप सड़क पर निकल जाओ और पूछो की भगवंत मान सरकार ने क्या काम किया ? तो लोग ढेर सारे काम गिना देंगे.