दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. इसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने नेत्ररंग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही भरूच लोकसभा सीट से अपने विधायक चैतर वसावा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूरे गुजरात में चैतर वसावा से डर लगता है. बता दें कि गुजरात पुलिस ने एक मामले में आप विधायक को गिरफ्तार किया हुआ है.
चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चैतर वसावा बीजेपी के लिए काल बनकर निकलेगा.
“आपके बेटे को इन्होंने गिरफ्तार कर लिया”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “कल हम जेल में चैतर वसावा (विधायक) से मिलने जाएंगे. इन्होंने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया. चैतर वसावा हमारे छोटे भाई जैसा है. सबसे ज्यादा दुख मुझे इस बात से हुआ कि चैतर वसावा की धर्मपत्नी शकुंतला बेन को भी इन्होंने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने हमारे समाज की बहू को भी गिरफ्तार कर लिया. ये पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है. पुराने जमाने में जो डाकू हुआ करते थे उनका भी ईमान धर्म हुआ करता था. किसी गांव में डाका मारने जाते थे तो गांव की बहू बेटियों को नहीं छेड़ते थे. भाजपा वाले तो डाकुओं से भी बदतर हैं.”
#WATCH नेत्ररंग, गुजरात: एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चैतर वसावा भरूच सीट से चुनाव लड़ेंगे।” pic.twitter.com/caGUXR2TTB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2024
चैतर वसावा से डरती है बीजेपी
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, “पूरे गुजरात में अगर भाजपा किसी से डरती है तो वो है चैतर वसावा. मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि भाजपा वालों आने वाले समय में चैतर वसावा तुम्हारे लिए काल बनकर निकलेगा. जिस दिन चैतर वसावा बाहर आएगा भाजपा का सत्यानाश करेगा. चैतर वसावा पर दवाब डाल रहे हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ तूम्हें मंत्री बना देंगे.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.