Bharat Express

Madhya Pradesh: इंदौर में शराब के ठेका हटवाने के लिए लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, दी चुनाव के बहिष्कार की धमकी

Indore news: शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि दुकान हटा ली जाए, नहीं तो वे सभी और उग्र प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए मानसिक रोगी चिकित्सालय के सामने बैठकर आम लोगों ने एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. दरअसल यहां कुछ समय पहले एक शराब के ठेके को शिफ्ट कर दिया गया है. इसी वजह से अब स्थानीय लोग प्रशासन और सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने साफ सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर इस शराब के ठेके को यहां से जल्द नहीं हटाया गया तो वो सभी आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.

शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि दुकान हटा ली जाए, नहीं तो वे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे. वहीं आने वाले समय में चुनाव भी है. ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन कब तक इसको वहांं से हटाएगा.

लोगों की क्या है समस्या ?

दरअसल हर साल शराब के नए ठेके दिए जाते हैं. इसी कड़ी में ठेकेदारों और दुकानदारों को नई जगह तलाशनी होती है, जहां स्थानीय लोग इसका विरोध न करें. यह कहानी इस शराब की दुकान के साथ हुई. नए ठेके आने के बाद इस दुकान को पुरानी जगह से हटाकर नई जगह मानसिक रोगी चिकित्सालय के सामने शिफ्ट कर दिया गया. इसलिए स्थानीय और राहगीर इसका विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- “सीमा और बच्चों को कभी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा”, सचिन मीणा ने गुलाम हैदर को दी चुनौती, कहा- हर मुकाबले के लिए तैयार

वहीं इस शराब की दुकान के विरोध के पीछे की एक और वजह है और वो यह है कि इस दुकान में या इसके आस-पास बैठकर पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे पहले मध्य प्रदेश शासन ने अहातों को भी बंद कर दिया है. ऐसे में लोग ठेके के आसपास ही शराब पीने लगते हैं, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी होती है, क्योंकि यह आने जाने वाला रास्ता है. रात के समय में महिलाएं और बच्चे निकलते हैं. ऐसे में शराब के नशे में अपराध की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं और प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की. वहीं कुछ महिलाएं यहां लाठियां लेकर पहुंची थी और प्रशासन को सख्त चेतावनी दी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read